Home > देश > ’20 महीने में बिहार को नंबर वन…’, तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, युवाओं से किए बेशुमार वादे

’20 महीने में बिहार को नंबर वन…’, तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, युवाओं से किए बेशुमार वादे

तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें ऐसी सरकार चाहिए जो राज्य को एजुकेशन का हब बनाए, औद्योगिक पार्क बनाए और भरपूर रोजगार मुहैया कराए, ताकि वे दूसरे स्टेट में जाकर काम करने के बजाय अपने राज्य के मालिक बन सकें।

Published By: Ashish Rai
Last Updated: June 26, 2025 22:34:39 IST

Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, घोषणाओं का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में पटना के बापू सभागार में आयोजित युवा संसद कार्यक्रम में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कई बड़े ऐलान किए। तेजस्वी यादव ने मंच से खुद को सीएम बनने का मौका देने की बात कही. उन्होंने कहा, “मुझे मौका दीजिए, मैं करके दिखाऊंगा। मैं इन लोगों की तरह गाली नहीं दूंगा, सिर्फ बातें नहीं होंगी, काम होगा।” छात्र युवा संसद में तेजस्वी ने बड़ा ऐलान किया। तेजस्वी यादव ने कहा- “उनकी सरकार बनी तो युवा आयोग का गठन किया जाएगा, बिहार में 100 फीसदी डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी।”

https://www.inkhabar.com/india/security-forces-killed-jaish-e-mohammed-commander-abdul-jabbar-in-udhampur-ssg-had-given-training-operation-bihali-7018/

लागू होगी 100% डोमिसाइल नीति

साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार में परीक्षा फॉर्म की फीस माफ की जाएगी, साल में 275 दिन पढ़ाई की गारंटी होगी और छात्रों के लिए 80 प्रतिशत उपस्थिति जरूरी होगी। जिस परीक्षा की तैयारी सभी स्नातकों को करनी है, उसकी व्यवस्था सरकार करेगी। तेजस्वी ने मंच से कहा कि लोगों ने एनडीए को 20 साल दिए, मुझे बस 20 महीने दीजिए, मैं कर दूंगा। जो काम 20 साल में नहीं हुआ, वो मैं 20 महीने में कर दूंगा।

तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें ऐसी सरकार चाहिए जो राज्य को एजुकेशन का हब बनाए, औद्योगिक पार्क बनाए और भरपूर रोजगार मुहैया कराए, ताकि वे दूसरे स्टेट में जाकर काम करने के बजाय अपने राज्य के मालिक बन सकें। नीतीश कुमार इस समय बेहोशी की हालत में हैं, उनकी सरकार नकलची है, उनके पास कोई विजन या रोडमैप नहीं है, जिस दिन 8 करोड़ युवा एक साथ आवाज उठाएंगे, उस दिन बिहार बदल जाएगा। अगर सभी युवा एकजुट हो गए तो जातिगत गणना खत्म हो जाएगी और 2025 इसका गवाह बनेगा।

पीएम मोदी पर निशाना

तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार आते हैं, लेकिन चीनी मिलों की बात नहीं करते। अब एमडीए के युवाओं ने नारे को कूड़ेदान में फेंक दिया है। अब बिहार के युवा नीतियां बनाएंगे और नेतृत्व भी करेंगे। एनडीए नफरत की राजनीति करता है, जबकि आरजेडी प्यार और विकास की राजनीति करती है। अब विचारों में नहीं, बदलाव की क्रांति होनी चाहिए। बिहार में दो उपमुख्यमंत्री हैं, एक मुंहफट और दूसरा बदजुबानी। नीतीश सरकार संभालने में सक्षम नहीं हैं और बीजेपी के पास कोई सीएम फेस नहीं है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष खुद को गालियों की डिक्शनरी कहते हैं। मंगल पांडे स्वास्थ्य मंत्री हैं, लेकिन उन्होंने कभी किसी अस्पताल में छापेमारी नहीं की। एक दलित लड़की को बेड नहीं मिला और वह मर गई।

तेजस्वी ने 15 साल से विश्वविद्यालयों से पास होकर निकलने वाले छात्रों के आईएएस न बनने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि 3 लाख शिक्षकों के पद खाली हैं और जब मैं सत्ता में आया तो मैंने पदों को भरने का काम किया। तेजस्वी ने अशोक चौधरी पर बड़ा हमला किया, जिनके दामाद आरएसएस कोटे से आयोग में चयनित हुए हैं। उन्होंने पूछा कि क्या किसी ने उन्हें पढ़ते और परीक्षा देते देखा है? तेजस्वी ने सरकार पर धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब मैंने पेंशन की बात की तो सरकार घबरा गई और पेंशन की घोषणा कर दी, लेकिन यह भी नहीं बताया कि पेंशन कब मिलेगी।

आपने एनडीए को 20 साल दिए, मुझे सिर्फ 20 महीने दीजिए

तेजस्वी ने मंच से कहा कि लोगों ने एनडीए को 20 साल दिए, मुझे सिर्फ 20 महीने दीजिए, मैं करके दिखाऊंगा। जो काम 20 साल में नहीं हो पाया, उसे मैं 20 महीने में करके दिखाऊंगा। तेजस्वी ने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के बच्चों को हर दिन एक गिलास दूध और एक अंडा देने का ऐलान किया। उन्होंने बच्चों में कुपोषण को खत्म करने और 5वीं क्लास के बच्चों के लिए गणित, विज्ञान और अंग्रेजी की पढ़ाई पर जोर देने का वादा किया। 8वीं क्लास के बच्चों को धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने की ट्रेनिंग दी जाएगी। तेजस्वी ने 2 हजार एकड़ में विश्वस्तरीय यूनिवर्सिटी और एजुकेशनल सिटी बनाने का वादा किया। हर स्कूल में लाइब्रेरी और डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा दी जाएगी और लाइब्रेरी में एक घंटे पढ़ाई अनिवार्य होगी।

https://www.inkhabar.com/india/if-this-continues-then-the-upper-backward-cm-yogis-minister-on-etawah-storyteller-controversy-said-everything-7106/

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
क्या होता है गाय का मांसाहारी दूध ? अंडा शाकाहारी है या फिर मांसाहारी? जानिए सही जवाब लैपटॉप चलाते समय नहीं करे ये कुछ गलतियां दालचीनी का पानी पीने से क्या होगा? रोजाना रात में सौंफ चबाने से क्या होता है?