Home > देश > UP Weather Today: सावधान! UP में आज बारिश मचाएगी ऐसी तबाही, घरों से बाहर निकलना होगा मुश्किल, जानिए किन-किन जिलों में छाएगी काली घटा

UP Weather Today: सावधान! UP में आज बारिश मचाएगी ऐसी तबाही, घरों से बाहर निकलना होगा मुश्किल, जानिए किन-किन जिलों में छाएगी काली घटा

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में इन दिनों बारिश की वजह से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

By: Heena Khan | Published: July 28, 2025 6:20:13 AM IST



UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में इन दिनों बारिश की वजह से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। जिसकी वजह से तापमान में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली है। वहीँ अगर बारिश का सिलसिला यूँ ही जारी रहा तो मौसम ऐसे ही कूल कूल रहने की उम्मीद है। 

गरज-चमक के साथ बारिश

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले 48 घंटों में सबसे पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और फिर पूर्वी उत्तर प्रदेश में मॉनसूनी बारिश बढ़ने के आसार हैं। 28 जुलाई को पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Mohan Bhagwat: ‘सोने की चिड़िया नहीं अब शेर बनना होगा’, ऐसा क्यों बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत? सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक छेड़ दी चर्चा

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार और सोमवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर जैसे जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और संभल में भी तेज बारिश और बिजली चमकने की संभावना है।

IND vs ENG 4th Test: भारत ने अंग्रेजों के जबड़े से छीनी जीत, चौथा टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ, Jadeja-Washington ने जड़ा शानदार शतक

Advertisement