Home > देश > UP Weather Today: UP में हुई बादलों की एंट्री, जमकर बरसने की कर रहे तैयारी, क्या यूँ ही जारी रहेगा बारिश का सिलसिला?

UP Weather Today: UP में हुई बादलों की एंट्री, जमकर बरसने की कर रहे तैयारी, क्या यूँ ही जारी रहेगा बारिश का सिलसिला?

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। वहीँ प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

By: Heena Khan | Published: July 15, 2025 7:34:06 AM IST



UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। वहीँ प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी राज्य में बारिश का सिलसिला ऐसे ही जारी रहने वाला है। साथ ही, 20 जुलाई तक राज्य में कुछ जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं। इसी क्रम में 15 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर बारिश  होने के आसार बने हुए हैं।

इन इलाकों में होगी जमकर बारिश 

इसके साथ ही दोनों हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है, जबकि दोनों भागों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीँ मौसम विभाग का कहना है कि, मंगलवार को सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर और ग़ाज़ीपुर में भारी बारिश होने की संभावना है। केवल यही नहीं इसके साथ ही आज़मगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, अंबेडकर नगर और इसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने की उम्मीद है। 

ऐसी शादी को जल्द खत्म कर दो… हिंदुओं में विवाह को लेकर हाई कोर्ट ने क्यों कही ऐसी बात?

जमकर बरसेंगे बदरा 

वहीं, मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि मानसूनी गतिविधियों में वृद्धि के कारण अगले 1 सप्ताह के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। 16 जुलाई से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश में वृद्धि और भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आने की उम्मीद जताई जा रही है। 

‘उदयपुर फाइल्स’ पर बवाल जारी, मौलाना अरशद मदनी ने बताया देश की छवि के लिए खतरा, IB मिनिस्ट्री में दाखिल की अपील

Advertisement