Home > देश > Delhi Weather Today: ‘भोलेनाथ’ ने इंद्रदेव को भेजी चिट्ठी… दिल्ली में यूँ ही बरसाते रहो बादल, सावन के महीने में राजधानी रहेगी भीगी भीगी, IMD का अनुमान

Delhi Weather Today: ‘भोलेनाथ’ ने इंद्रदेव को भेजी चिट्ठी… दिल्ली में यूँ ही बरसाते रहो बादल, सावन के महीने में राजधानी रहेगी भीगी भीगी, IMD का अनुमान

Delhi Weather Today: सावन का महीना चल रहा है। ऐसे में इंद्रदेव भी राजधानी में मेहरबान नजर आ रहे हैं। जी हाँ दिल्ली-एनसीआर पर लगातार हो रही बारिश ने पूरा मौसम बदल दिया है। वहीँ वीकेंड पर लगातार बारिश के बाद सोमवार सुबह भी दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में जमकर बारिश हुई।

By: Heena Khan | Published: July 15, 2025 7:55:13 AM IST



Delhi Weather Today: सावन का महीना चल रहा है। ऐसे में इंद्रदेव भी राजधानी में मेहरबान नजर आ रहे हैं। जी हाँ दिल्ली-एनसीआर पर लगातार हो रही बारिश ने पूरा मौसम बदल दिया है। वहीँ वीकेंड पर लगातार बारिश के बाद सोमवार सुबह भी दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में जमकर बारिश हुई। ऐसे में सोमवार की सुबह दिल्लीवासियों के लिए सुहावनी रही। हालांकि, सुबह से ही आसमान में बादल मंडराते रहे और सूरज ने भी अपनी चाल चली। दिन में धूप खिली, लेकिन बादल आते-जाते रहे। शाम होते-होते काले बादलों ने डेरा जमा लिया और फिर राहत की फुहारें पड़ीं। इस दौरान लोग बारिश का आनंद लेते नजर आए।

कैसा रहेगा तापमान 

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली में शाम साढ़े पांच बजे तक बारिश हुई। इतना ही नहीं , पिछले 24 घंटे में 15.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस कम 33.6 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस कम 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीँ पिछले 24 घंटे में हवा में नमी का न्यूनतम स्तर 70 फीसदी रहा। वहीं, मौसम विभाग ने मंगलवार को भी हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीँ इस दौरान आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

UP Weather Today: UP में हुई बादलों की एंट्री, जमकर बरसने की कर रहे तैयारी, क्या यूँ ही जारी रहेगा बारिश का सिलसिला?

IMD का पूर्वानुमान 

मौसम विभाग ने अपने ताज़ा पूर्वानुमान में जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में 19 जुलाई तक दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना बनी हुई है। हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं और बिजली गिरने की भी संभावना है। इस पूरे हफ़्ते दिन का अधिकतम तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। हालाँकि इस बीच कोई गंभीर मौसम चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन दिन भर हल्की बारिश या बूंदाबांदी जारी रह सकती है।

Advertisement