Home > देश > Delhi Weather Today: सावन का पहना सोमवार होगा सुहाना! आसमान से सफेद मोती बरसाएंगे इंद्रदेव, जानिए आज का मौसम

Delhi Weather Today: सावन का पहना सोमवार होगा सुहाना! आसमान से सफेद मोती बरसाएंगे इंद्रदेव, जानिए आज का मौसम

Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में सावन के पहले सोमवार की सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है। बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। लगातार बरसात के कारण मौसम सुहावना हो गया है।

By: Heena Khan | Published: July 14, 2025 9:36:46 AM IST



Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में सावन के पहले सोमवार की सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है। बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। लगातार बरसात के कारण मौसम सुहावना हो गया है। हालांकि, तेज बारिश की वजह से कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।

झेलनी पड़ेगी दिक्कत

सुबह के वक्त बारिश होने से ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सड़कों पर पानी भर जाने से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई और लोगों को समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कत हुई। जलभराव की वजह से पैदल चलने वालों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

छांगुर बाबा का ISI कनेक्शन आया सामने, देश को तोड़ने की साजिश रच रहा था गद्दार, ATS के हाथ लगे पुख्ता सबूत!

मौसम का बदलता मिजाज और अलर्ट

रविवार को दिन भर बादल और धूप की आंख मिचौली चलती रही। शाम को अचानक मौसम बदला और हल्की बारिश शुरू हो गई। इसके बाद मौसम विभाग ने अचानक रेड अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पूर्व दिशा से आ रहे बादलों की वजह से बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। सोमवार को भी आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। तापमान 33 डिग्री सेल्सियस अधिकतम और 26 डिग्री न्यूनतम रहने का अनुमान है। इस तरह, बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं जलभराव और जाम से परेशानी भी खड़ी कर दी है।

Advertisement