Tej Pratap Yadav News: जब से राजद अध्यक्ष लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाला है, तब से तेज प्रताप यादव के राजनीतिक करियर को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। कभी उनके नई पार्टी बनाने तो कभी समाजवादी पार्टी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इन सबके बीच तेज प्रताप यादव ने एक पोस्ट कर अपने इरादे साफ कर दिए हैं। इस पोस्ट में उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा है। तेज प्रताप ने फेसबुक और एक्स पर एक ग्राफिक्स तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि सत्ता के लिए सपने बेचने वाले बहुत लोग हैं। हम वो हैं जो सपनों में भी विचार नहीं बेचते।
तेज प्रताप ने पोस्ट में क्या लिखा?
इस तस्वीर के जरिए तेज प्रताप ने अपनी बात रखने की कोशिश की है। ग्राफिक्स तस्वीर के जरिए बताया गया कि पीएम मोदी तेज प्रताप यादव के सपने में आते हैं और उन्हें अपनी पार्टी यानी भाजपा में शामिल होने का ऑफर देते हैं। वहीं, तेज प्रताप सपने में भी पीएम मोदी के ऑफर को ठुकरा देते हैं और खुद पीएम मोदी से अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए कहते हैं। हालांकि, तकनीकी रूप से तेज प्रताप यादव के पास अभी कोई पार्टी नहीं है। उन्हें राजद से 6 साल के लिए निष्कासित किया जा चुका है।
सत्ता के लिए सपने बेचने वाले बहुत हैं,
हम वो हैं जो सपने में भी विचार नहीं बेचते।#TejPratapYadav #JanSeva pic.twitter.com/QzHVFCSeFS— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 23, 2025
‘हल्के में न लें अखिलेश’, मस्जिद का अपमान करना पड़ा भारी, सपा अध्यक्ष को इस कट्टर मौलाना ने दी ऐसी चेतावनी, कांप उठे सपाई
तेजस्वी यादव बटोर रहे सुर्खियां
वहीं, दूसरी ओर, लालू यादव के बड़े बेटे बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। तेजस्वी यादव समेत ज्यादातर विपक्षी नेता सरकार के विरोध में काले कपड़ों में विधानसभा पहुंचे, वहीं तेजप्रताप यादव सफेद कपड़ों में नजर आए। इतना ही नहीं, विधानसभा में सत्ताधारी दल के नेताओं से उनकी नज़दीकियाँ चर्चा का विषय बन रही हैं। बुधवार (23 जुलाई) को तेजप्रताप यादव और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की ‘दोस्ताना’ तस्वीर काफ़ी वायरल हो रही है। इस तस्वीर के सामने आते ही चर्चाएँ तेज़ हो गईं – क्या ये सिर्फ़ एक सामान्य शिष्टाचार था या इसके पीछे कोई गहरा राजनीतिक संदेश छिपा है?