Home > देश > Tej Pratap Yadav: जन संवाद यात्रा पर जा रहे थे ‘लालू के लाल’, तभी गाड़ी से उतरकर करने लगे ऐसा काम, जमकर वायरल हो रहा Video

Tej Pratap Yadav: जन संवाद यात्रा पर जा रहे थे ‘लालू के लाल’, तभी गाड़ी से उतरकर करने लगे ऐसा काम, जमकर वायरल हो रहा Video

पीली टोपी पहनकर तेज प्रताप ने संकेत दे दिया है कि अब वह न तो पुराने रंग में रहना चाहते हैं और न ही पुराने रास्ते पर।

By: Ashish Rai | Published: August 2, 2025 9:15:15 PM IST



Tej Pratap Yadav: राजद से दूरी और परिवार से कड़वाहट के बीच तेज प्रताप यादव अब नए राजनीतिक अंदाज में सामने आ रहे हैं। कभी छात्र संवाद, कभी जनसभाएँ और अब खेतों में धान रोपते तेज प्रताप। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जन संवाद यात्रा पर निकले तेज प्रताप ने रास्ते में खेतों में काम कर रही महिला किसानों से बातचीत की और खुद भी खेत में घुसकर धान रोपना शुरू कर दिया।

Prajwal Revanna Rape Case: नौकरानी के साथ किया गंदा काम, वीडियो कॉल पर बेटी के उतरवाए कपड़े…प्रज्वल रेवन्ना की हैवानियत की कहानी जान आपके भी…

शाहपुर यात्रा के दौरान खेत में गए तेज प्रताप

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में तेज प्रताप पीली टोपी, हाफ पैंट और टी-शर्ट में नज़र आ रहे हैं, जबकि उनके साथ महिलाएँ पारंपरिक तरीके से धान रोप रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, “आज आरा ज़िले के शाहपुर विधानसभा की जन संवाद यात्रा के लिए जाते समय रास्ते में रुककर धान रोप रही किसान महिलाओं का हालचाल पूछा और उनके साथ मैं भी खेत में गया और धान रोपा।”

तेज प्रताप के वायरल वीडियो पर लोगों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ

तेज प्रताप का यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जहाँ लोग उन्हें “ज़मीनी नेता” कह रहे हैं, वहीं कुछ इसे एक अलग राजनीतिक रणनीति के तौर पर देख रहे हैं। पीली टोपी पहनकर तेज प्रताप ने संकेत दे दिया है कि अब वह न तो पुराने रंग में रहना चाहते हैं और न ही पुराने रास्ते पर।

नई राजनीतिक पारी के संकेत

पार्टी और परिवार से कटे होने के बाद भी तेज प्रताप यादव बिहार की राजनीति में सक्रिय बने हुए हैं। उन्होंने घोषणा की है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव महुआ सीट से लड़ेंगे, वही सीट जहाँ से उन्होंने मंत्री रहते हुए शुरुआत की थी। हाल ही में पटना स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुँचने के बाद तेज प्रताप की राजनीति एक नया मोड़ लेती दिखी। उनका रुख, टोपी का रंग और जनसंपर्क का अंदाज, अब सब कुछ बदल गया है।

Premanand Maharaj Life Threat: ‘मैं उसका सिर कलम कर देता…’, संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, मचा हडकंप

Advertisement