Home > देश > Tej Pratap Yadav: लालू के ‘लाल’ ने किया ऐलान, इस जगह से निर्दलीय लड़ेंगे विधानसभा चुनावम, CM नितीश कुमार के लिए कह दी बड़ी बात

Tej Pratap Yadav: लालू के ‘लाल’ ने किया ऐलान, इस जगह से निर्दलीय लड़ेंगे विधानसभा चुनावम, CM नितीश कुमार के लिए कह दी बड़ी बात

Bihar Elections 2025: बिहार की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी राजद से निष्कासित विधायक और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव महुआ सीट से निर्दलीय लड़ेंगे। उन्होंने टीम तेज प्रताप का गठन किया है।

By: Deepak Vikal | Published: July 26, 2025 8:57:22 PM IST



Tej Pratap Yadav News: बिहार की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी राजद से निष्कासित विधायक और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव महुआ सीट से निर्दलीय लड़ेंगे। उन्होंने टीम तेज प्रताप का गठन किया है। 31 जुलाई को वैशाली जिले के महुआ में एक कार्यक्रम भी होगा।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, तेज प्रताप ने कहा, “टीम तेज प्रताप यादव जनता तक पहुँचने का एक मंच है… इस बार चाचा (नीतीश कुमार) मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।” उन्होंने आगे कहा, “सरकार चाहे जिसकी भी बने, अगर वे युवाओं, रोज़गार, शिक्षा और स्वास्थ्य की बात करेंगे, तो तेज प्रताप यादव पूरी ताकत से उनके साथ खड़े रहेंगे। हम महुआ से चुनाव लड़ेंगे।”

तेज प्रताप को उनके “गैर-ज़िम्मेदाराना व्यवहार” के कारण उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने राजद से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था। बाद में, लालू ने भी तेज प्रताप से सभी संबंध तोड़ लिए।

तेज प्रताप ने अपने खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया

इसके बाद बिहार के पूर्व मंत्री ने उनसे भावुक अपील करते हुए कहा कि वह और उनकी माँ राबड़ी देवी उनके लिए पूरी दुनिया हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ “लालची लोग” उनके साथ राजनीति कर रहे हैं।

इससे पहले, उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी के कुछ लोगों ने उन्हें बाहर निकालने की साज़िश रची है और कहा था कि वह “उन 4-5 लोगों के नाम उजागर करेंगे।”

X पर बहनों को अनफॉलो किया

उन्होंने कहा था, “मैं डरने वालों में से नहीं हूँ… मैं हालात का सामना करूँगा… मैं उन 4-5 लोगों के नाम उजागर करूँगा जिन्होंने मेरे साथ ऐसा किया है। बिहार की जनता देख चुकी है कि कैसे राजद के कुछ लोगों की वजह से मुझे पार्टी से निकाला गया। जनता मेरे स्वभाव से परिचित है। कुछ 4-5 लोगों ने मेरे स्वभाव का फायदा उठाकर ऐसा किया है। अब मैं न्याय की गुहार लगाने जनता के बीच जाऊँगा।” यह कौन है?

पारिवारिक कलह के बीच, तेज प्रताप ने शुक्रवार को अपनी बहनों मीसा भारती, राज लक्ष्मी यादव, हेमा यादव और परिवार के अन्य सदस्यों को ‘X’ (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) से अनफॉलो कर दिया। उन्होंने राजद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को भी अनफॉलो कर दिया। हालाँकि, वह अभी भी ‘X’ पर लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को फ़ॉलो करते हैं।

Bihar Viral News: खेल-खेल में 1 साल के बच्चे ने सांप को दांत से काटा, कोबरा ने मौके पर ही तोड़ा दम, घटना से हर…

Advertisement