Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है। बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे तापमान गिरकर करीब 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ठंडी हवाएं दिनभर चलती रहीं, जिससे लोगों को गर्मी के बीच भी ठंडक का एहसास हुआ। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में लोगों को राहत महसूस हुई है।
आज फिर होगी झमाझम बारिश
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 24 जुलाई को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश हो सकती है। आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और कभी तेज तो कभी हल्की बारिश देखने को मिलेगी। खासकर दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बारिश के कारण मौसम ठंडा और खुशगवार रहेगा। वहीं, गाजियाबाद में भी बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रहेगी।
कब तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
गुड़गांव और फरीदाबाद में भी अच्छी बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके जेनामणि के अनुसार, मानसून का असर जारी है और कभी भी मौसम अचानक बदल सकता है। मौसम विभाग लगातार निगरानी कर रहा है और जरूरत पड़ने पर अलर्ट जारी किया जाएगा। फिलहाल अनुमान है कि 29 जुलाई तक बारिश रुक-रुक कर होती रहेगी और मौसम सुहावना बना रहेगा।