Home > देश > ऑफिस जा रही थी महिला और तभी…रुड़की में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, Video देख दहेल जाएगा कलेजा

ऑफिस जा रही थी महिला और तभी…रुड़की में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, Video देख दहेल जाएगा कलेजा

घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। फुटेज में कीर्ति को छाता लेकर चलते हुए दिखाया गया है, जब विपरीत दिशा से आ रही एक सफेद एसयूवी ने उसे कुचल दिया। हालांकि वाहन तुरंत रुक गया, लेकिन वह दाहिने सामने के पहिये के नीचे फंस गई।

By: Shubahm Srivastava | Published: June 30, 2025 9:23:38 PM IST



Roorkee Road Accident : रविवार की सुबह रुड़की के कोतवाली क्षेत्र के पास एक एसयूवी ने काम पर जाते समय महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि खंजरपुर क्षेत्र की कीर्ति नामक महिला को कोतवाली क्षेत्र के जादूगर रोड के पास एसयूवी ने कुचल दिया।

घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। फुटेज में कीर्ति को छाता लेकर चलते हुए दिखाया गया है, जब विपरीत दिशा से आ रही एक सफेद एसयूवी ने उसे कुचल दिया। हालांकि वाहन तुरंत रुक गया, लेकिन वह दाहिने सामने के पहिये के नीचे फंस गई। 

लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन हो गई थी देर

जब आसपास खड़े लोग तुरंत उसकी मदद के लिए दौड़े, तो उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और घटना की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि वाहन की पहचान करने और घटनाओं का सटीक क्रम निर्धारित करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की जा रही है। 

35 वर्षीय महिला आई बस की चपेट में 

अप्रैल में एक अलग घटना में, मुंबई में स्वामी विवेकानंद रोड पर सेंट माइकल चर्च के पास बेस्ट बस की चपेट में आने से 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, वह सड़क किनारे बैठी थी, तभी मोरी रोड की तरफ से तेज गति से आ रही बस ने उसे टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। अधिकारियों ने बताया कि महिला के सिर पर गंभीर चोटें आईं और उसे बचाया नहीं जा सका।

बंद एयरपोर्ट, टूटी पड़ी सड़कें…चीन सीमा से सटे राज्य के सांसद ने किया चौंकाने वाला खुलासा, मामला जान सरकार के फूले हाथ-पैर

स्पेस में नहीं बनते शारीरिक संबंध, फिर कंडोम पहनकर क्यों जाते हैं एस्ट्रोनॉट्स, वजह जान उड़ जाएंगे होश

Advertisement