Home > देश > Surat Crime News: बर्बर हत्याकांड से दहला सूरत, एक दो नहीं…50 बार चाकुओं से किया वार, तड़प-तड़प कर चली गई कपड़ा व्यवसायी की जान

Surat Crime News: बर्बर हत्याकांड से दहला सूरत, एक दो नहीं…50 बार चाकुओं से किया वार, तड़प-तड़प कर चली गई कपड़ा व्यवसायी की जान

Surat Crime News: गुजरात के सूरत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां सूरत के लिम्बायत इलाके में एक कपड़ा व्यवसायी की काफी बेरहमी से हत्या कर दी गई है।

By: Sohail Rahman | Published: August 3, 2025 12:03:27 PM IST



Surat Crime News: सूरत शहर से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। जहां लिंबायत इलाके में एक कपड़ा व्यवसायी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यहां शुक्रवार देर रात कपड़ा बाजार में कपड़े का कारोबार करने वाले आलोक अग्रवाल पर तीन लोगों ने चाकुओं से हमला कर दिया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। लिंबायत थाना क्षेत्र के डुमहाल फायर स्टेशन के सामने हुई इस हत्या की वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, सूरत के लिंबायत इलाके में रहने वाले आलोक अग्रवाल कपड़ा बाजार में काम करते हैं। 45 वर्षीय आलोक जंडाराम अग्रवाल डुमहाल फायर स्टेशन के सामने वाटिका टाउनशिप में रहते थे। शुक्रवार रात करीब 2:45 बजे आलोक अग्रवाल डुमहाल फायर स्टेशन के पास थे, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

घटना सीसीटीवी में हुई कैद

घटना के सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि आलोक मोबाइल पर बात कर रहे थे, उसी समय पीछे से तीन अज्ञात लोग आए और धारदार हथियारों से हमला करना शुरू कर दिया। तीनों हमलावरों ने एक-एक करके उन पर करीब 50 बार चाकुओं से वार किए। हमलावरों ने आलोक की उंगलियों पर चाकू से वार किया। आलोक अग्रवाल घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। हमलावर उन पर तब तक वार करते रहे जब तक उनकी मौत नहीं हो गई।

जिंदगी की जंग हार गई एक और मासूम, एक बार फिर हुई हैवानियत की जीत, 15 साल की नाबालिग ने दिल्ली AIIMS में तोड़ा दम…मासूम…

आरोपी चाकू लहराते हुए फरार

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चाकू लहराते हुए भाग गए। गंभीर रूप से घायल आलोक को तुरंत एम्बुलेंस से स्मिमर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने कुछ देर के उपचार के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही लिंबायत थाने के पुलिस निरीक्षक मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

एसीपी ने क्या बताया?

सूरत पुलिस के एसीपी वीरभद्र सिंह जाडेजा ने बताया कि मृतक के भाई ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। जाँच शुरू कर दी गई है। पुलिस हत्या के कारणों की जाँच कर रही है। फिलहाल ये पता चला है कि तीन अज्ञात लोगों ने धारदार हथियारों से हमला करके उनकी हत्या कर दी। जिस व्यक्ति की हत्या हुई है, उसके खिलाफ लिंबायत थाने में जुए के मामले दर्ज हैं। इसके अलावा और भी इस बात की जांच की जा रही है कि और कोई मामले हैं या नहीं।

Malegaon Case: भगवा आतंकवाद नहीं, बल्कि…’, ऐसा क्या हुआ कई कांग्रेस पर जमकर बरसे अनिल विज, दे डाली तगड़ी नसीहत

Advertisement