Home > देश > Delhi Weather Today: तर-बतर हो जाएगा Delhi-NCR, जोरों से बरसेंगे बादल, IMD-सावधान रहें राजधानी वाले

Delhi Weather Today: तर-बतर हो जाएगा Delhi-NCR, जोरों से बरसेंगे बादल, IMD-सावधान रहें राजधानी वाले

Delhi Weather Today: दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए एक गुड न्यूज है, दरअसल, राजधानी में भारी बारिश की आशंका बनी हुई है। वहीं कल रात भारी बारिश के बाद आज फिर से मानसून छुट्टी के दिन को भी सुहाना बनाने के लिए तैयार है।

By: Heena Khan | Published: July 6, 2025 8:37:42 AM IST



Delhi Weather Today: दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए एक गुड न्यूज है, दरअसल, राजधानी में भारी बारिश की आशंका बनी हुई है। वहीं कल रात भारी बारिश के बाद आज फिर से मानसून छुट्टी के दिन को भी सुहाना बनाने के लिए तैयार है। आज छुट्टी के दिन भी दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में भारी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं  कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान भी है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, आज राजधानी में तेज बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। 

नहीं मिलेगी गर्मी से राहत 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान भी गिरकर 33 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है, जिस वजह से दिल्ली एनसीआर में मौसम थोड़ा ठंडा हो गया है। जहां एक तरफ ठंडी हवाएं चल रही हैं तो वहीं राजधानी के लोगों की अब भी उमसभरी गर्मी सता रही है। अब भी राजधानी में लगातार उमस बढ़ती जा रही है और तो और आज भी बारिश तो होगी बादल रहेंगे और गरज चमक के साथ मानसून लोगों को जमकर भिगोएगा लेकिन इसी के साथ ही उमसभरी गर्मी अब भी पीछा नहीं छोड़ेगी। मौसम विभाग के मुताबिक  उमस कम होने के अभी कोई आसार नहीं है।

कब तो जारी रहेगी बारिश

आपके लिए ये भी जानना जरूरी है कि फिलहाल दिल्ली एनसीआर यानी नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद में भारी बारिश हो सकती है।  मौसम  विभाग की माने तो राजधानी में  11 जुलाई तक लगातार बारिश होने का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। केवल यही नहीं बल्कि पूरे दिल्ली एनसीआर में 11 जुलाई तक गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है। इस दौरान यहां बादल छाए रहेंगे और लगभग 15 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती रहेगी। फिलहाल मानसून बीच-बीच में भारी तो कभी-कभी हल्की बारिश करता रहेगा ।

Aaj Ka Mausam: आज से शुरू होगा बारिश का असली तांडव, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

Advertisement