Aaj Ka Mausam: मौसम विभाग ने रविवार-सोमवार को उत्तर भारत में भारी बारिश की संभावना जताई है। बताया जा रहा है कि 6 जुलाई 2025 से बारिश अपने चरम पर रहने वाली है। मानसून का सबसे ज्यादा असर दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा-पंजाब, बिहार-उत्तर प्रदेश और राजस्थान में रहने वाला है। इस वजह से तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। शनिवार यानी 5 जुलाई 2025 को दिल्ली में काफी उमस रही। इस दौरान न्यूनतम तापमान भी 27.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
दिल्ली में आज होगी मध्यम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार यानी 6 जुलाई 2025 को राजधानी में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होगी। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक 6, 7 और 8 जुलाई 2025 को आंधी के साथ बिजली चमकेगी और रुक-रुक कर बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक 5-11 जुलाई 2025 तक उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में भारी बारिश के आसार हैं।
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने 5-7 जुलाई 2025 को उत्तराखंड, 7-8 जुलाई 2025 को हिमाचल प्रदेश और 6-7 जुलाई 2025 को पंजाब-हरियाणा में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। उत्तर-पश्चिम भारत के अलावा मौसम विभाग ने दक्षिण भारत में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आईएमडी के मुताबिक 6 जुलाई को कर्नाटक, 10-11 जुलाई 2025 को तटीय कर्नाटक और 9-11 जुलाई 2025 को केरल में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा दक्षिण भारत में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।