Safest airline in India: अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद से ही हवाई यात्रा करने वाले मुसाफिरों के जेहन में एक डर समा गया है। डर उनकी जान की सुरक्षा का है। चिंता की बड़ी वजह ये भी है कि अहमदाबाद हादसे के बाद से अब तक कई ऐसी खबरें सामने आ चुकी हैं, जहां अलग-अलग एयरलाइंस के विमानों में गंभीर समस्याएं सामने आई हैं।
इन सब खबरों को देखकर अब यात्रियों के मन में सवाल उठ रहा है कि भारत में हवाई यात्रा के लिए सबसे सुरक्षित एयरलाइन कौन सी है? इस सवाल का जवाब दे पाना तो मुश्किल है लेकिन नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की रिपोर्ट जारी की है, जिससे कुछ हद तक इस सवाल का जवाब मिल सकता है।
डराने वाली है डीजीसीए की रिपोर्ट
डीजीसीए की रिपोर्ट में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि भारत में एक भी एयरलाइन ऐसी नहीं है जिसमें ऑडिट के दौरान एक भी खामी न पाई गई हो। आपको बता दें कि डीजीसीए ने अपनी रिपोर्ट में भारत में पंजीकृत कुल आठ एयरलाइनों का ज़िक्र करते हुए 263 खामियों का खुलासा किया है।
इसमें दो तरह की खामियों की बात की गई है, पहली- लेवल वन खामियां और दूसरी- लेवल टू खामियां। अगर सबसे ज़्यादा खामियों की बात करें तो एलायंस एयर पहले स्थान पर है। डीजीसीए के ऑडिट के दौरान इस एयरलाइन में कुल 57 खामियां पाई गई हैं।
लेवल वन में पाई गई गंभीर खामियां
लेवल वन की बता करें तो इनमें एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और टाटा सिंगापुर एयरलाइंस का नाम शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक ऑडिट के दौरान, एयर इंडिया में 7, एयर इंडिया एक्सप्रेस में 2 और टाटा सिंगापुर एयरलाइंस में 10 लेवल वन की खामियां पाई गईं हैं। डीजीसीए ने इन खामियों को तत्काल सुधारकर जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। वैसे बता दें कि एलाएंस एयर में एक भी लेवन-1 की ऐसी खामियां नहीं पाई गई हैं, जो पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकें।
सबसे सुरक्षित एयरलाइंस कौन सी?
डीजीसीए के ऑडिट में स्पाइसजेट में सबसे कम खामियाँ पाई गई हैं। इसलिए स्पाइसजेट को भारत की सबसे सुरक्षित एयरलाइन माना जा सकता है। ऑडिट में स्पाइसजेट में कुल 14 खामियाँ सामने आई हैं। अच्छी बात यह है कि इनमें से कोई भी खामी ऐसी नहीं है जिसे लेवल वन में रखा जा सके।
दूसरी ओर, टाटा सिंगापुर और इंडिगो एयरलाइंस दूसरी सबसे सुरक्षित एयरलाइन हैं। दोनों में क्रमशः 17 और 23 खामियाँ पाई गई हैं। इंडिगो एयरलाइंस भी ऐसी ही एक एयरलाइन है जिसमें लेवल वन की कोई खामी नहीं पाई गई है। अब डीजीसीए की इस रिपोर्ट से आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत की सबसे सुरक्षित एयरलाइन कौन सी है।
Bihar voter list: चुनाव आयोग ने जारी की बिहार की मतदाता सूची, 65.64 लाख वोटर्स का नाम कटा