Delhi Weather Update: लग रहा है कि राजधानी दिल्ली में मौसम खेल खेल रहा है। एकदम से पानी गिरने लगता हैं और कुछ समय बाद धुप निकल आती है। इससे लोगों को समझ नहीं आता की वो बाहर निकले या फिर घर पर ही रहें। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है।
इस वजह से अब कहीं न कहीं दिल्ली वालों को ये बारिश तंग करने लगी है। सड़कों पर कीच-पिच और जलभराव लोगों को काफी परेशान कर रही है। वहीँ अगर बात करें पिछले कुछ दिनों की तो बुधवार से शुक्रवार सुबह तक हल्की बौछारे पड़ती रहीं। वहीँ कहीं न कहीं उमसभरी गर्मी के चलते दिल्ली एनसीआर के लोगों को इस तरह की बारिश का इंतजार था।
जुलाई में दिल्ली में अच्छी-खासी बारिश दर्ज की गई। लेकिन क्या अगस्त में भी ऐसा ही मौसम रहने वाला है? तो आइए जान लेते हैं इस महीने राजधानी का मौसम कैसा रहेगा?
राजधानी दिल्ली के इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग की तरफ से जैरी ऑरेंज अलर्ट वाले प्रमुख क्षेत्रों में मुंगेशपुर, नजफगढ़, जाफरपुर, पीतमपुरा, दिल्ली विश्वविद्यालय उत्तरी परिसर, रिज, लाल किला/राजघाट, चांदनी चौक, दिल्ली एसएफडी, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पूसा, बहाई (लोटस टेम्पल), कुतुब मीनार और आयानगर शामिल हैं।
जयपुर में भी बारी बारिश का अलर्ट
वहीँ अब मौसम विभाग का अनुमान है कि अगस्त को शेखावाटी सहित बीकानेर संभाग और जयपुर के कई इलाकों में भारी से भी भारी बारिश होने की संभावना है। सिर्फ यहीं नहीं बल्कि राजस्थान के कई और भी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीँ अगर बात करें जयपुर की तो आज जयपुर के कई इलाकों में गरज चमक के साथ माध्यम सी बारिश दर्ज की जा सकती है। वहीँ तीन से छह अगस्त के बीच उत्तर-पूर्वी राजस्थान के जयपुर और भरतपुर संभाग में कुछ जगहों पर मध्यम से भारी बारिश होने की उम्मीद है।