Sanjay Raut on Kasab: कसाब का नाम तो हर एक शख्स ने सुना होगा? ये वो जल्लाद जिसने मुंबई हमले में सैकड़ों लोगों की जान ले ली। वहीँ अब शिवसेना सांसद संजय राउत ने इस शख्स को लेकर हमदर्दी दिखाई है। संजय रावत वो शख्स है जो अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उन्होंने कहा है कि बेरोजगारी और शिक्षा की कमी शैतानों को जन्म देती है। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान में शिक्षा और बेरोजगार लोगों का शोषण न होता, तो कसाब जैसे लोग पैदा ही नहीं होते।
जानिए क्या बोले संजय राउत
संजय राउत यहीं नहीं रुके इसके बाद संजय राउत ने बेरोज़गारी और शिक्षा पर सवाल उठाते हुए साफ तौर पर कहा कि जब तक देश में भुखमरी रहेगी, लोग भूख से तड़पते रहेंगे, तब तक राक्षस पैदा होते रहेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि राक्षस भूख और बेरोज़गारी से पैदा होते हैं। घर चलाने के लिए इंसान राक्षस बन जाता है और चोरी-डकैती जैसे काम भी किया करते हैं।
बताया कैसे पैदा होते हैं पाक में शैतान
इतना ही नहीं इस दौरान सांसद ने कहा कि ऐसे लोग भारत, अफ़ग़ानिस्तान, श्रीलंका, सीरिया, रूस, इराक, ईरान और यूक्रेन में मौजूद हैं, और पाकिस्तान में भी इनकी बहुलता है। इसमें कोई नई बात नहीं है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि सरकार ही इन राक्षसों को पैदा करती है। वहीँ फिर राउत ने कहा कि अगर पाकिस्तान में शिक्षा होती और गरीबी के खिलाफ कदम उठाए गए होते, तो वहां कसाब पैदा ही नहीं होता। उन्होंने आगे कहा कि वहां भी धर्म के आधार पर गरीबों और बेरोजगारों का शोषण होता है और उसके बाद शैतान पैदा होते हैं, कसाब उनमें से एक है. उन्होंने कहा कि भारत में भी ऐसे और भी लोग हैं।