Home > देश > ‘मैं बिकाऊ नहीं हूं’, Aryan Khan की तारीफ करना Shashi Tharoor को पड़ा भारी; ट्रोलर्स के निशाने पर आए कांग्रेस नेता

‘मैं बिकाऊ नहीं हूं’, Aryan Khan की तारीफ करना Shashi Tharoor को पड़ा भारी; ट्रोलर्स के निशाने पर आए कांग्रेस नेता

Shashi Tharoor : कांग्रेस नेता शशि थरूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर आर्यन खान की सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड की तारीफ की थी. जिसके बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे. अब नेता ने उन्हें ऐसा जवाब दिया है कि सबकी बोलती बंद हो गई है.

By: Preeti Rajput | Last Updated: October 28, 2025 10:05:51 AM IST



Shashi Tharoor On Bads of Bollywood: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor )इन दिनों चर्चाओं में चल रहे हैं. हाल ही में नेता ने सोशल मीडिया पर आर्यन खान के शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (The Bads of Bollywood) की तारीफ की थी. लेकिन उनकी ये पोस्ट जल्द ही विवादों का कारण बन गई. लोगों ने उन पर “पेड रिव्यू” का आरोप लगाया है. वरिष्ठ नेता शशि थरुर ने इस आरोप पर पलटवार कर सभी की बोलती बंद कर दी है. उन्होंने सबके सामने अपना पक्ष रखा है. दरअसल थरूर ने ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ देखने के बाद आर्यन और सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए अपने एक्स अकाउंट पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने नेटफ्लिक्स सीरीज बेड्स ऑफ बॉलीवुड की तारीफ की. इस सीरीज को आर्यन खान (Aryan khan) ने डायरेक्ट किया है. यह उनकी डेब्यू सीरीज है. शशि थरुर ने इस सीरीज को पॉजिटिव रिव्यू दिया था. 

ट्रोलर्स के निशाने पर आए शशि थरुर

शशि थरुर के तंज कसते हुए एक यूजर ने लिखा “शशि थरूर का नया साइड बिजनेस _पेड रिव्यू!!” नेता ने इसे नजरअंदाज करने बजाए पलटवार किया. उन्होंने रिप्लाइ करते हुए पोस्ट में लिखा “मैं दो दिनों से सर्दी-ज़ुकाम से जूझ रही हूx और कई कार्यक्रम रद्द कर चुका हूं. मेरे स्टाफ़ और मेरी बहन स्मिता थरुर ने मुझे कंप्यूटर से ध्यान हटाकर नेटफ्लिक्स सीरीज़ देखने के लिए मनाया, और यह मेरे लिए अब तक की सबसे बेहतरीन चीज़ों में से एक है. बिल्कुल OTT गोल्ड!  अभी-अभी आर्यन खान की बतौर निर्देशक पहली फ़िल्म, “द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड” देखकर खत्म की, और मैं तारीफ़ के लिए शब्द ढूंढ़ने को मजबूर हूं”

सावधान! इन राज्यों में मोन्था तूफान मचाएगा तबाही, अगले 24 घंटे में जमकर होगी बारिश; IMD का अलर्ट

कांग्रेस नेता ने की आर्यन खान की तारीफ 

उन्होंने आगे लिखा कि “आपको अपनी ओर खींचने में वक़्त लगता है, लेकिन फिर आप पूरी तरह से इसकी गिरफ़्त में आ जाते हैं! लेखन धारदार है, निर्देशन बेबाक है, और इस व्यंग्य की निडरता बॉलीवुड को बिल्कुल वैसी ही चाहिए थी. एक प्रतिभाशाली, अक्सर मज़ेदार, कभी-कभी भावुक, और ग्लैमर से परे हमेशा बेबाक नजर, हर सिनेमाई क्लिच को धारदार हाज़िरजवाबी के साथ पेश करती है — और अंदरूनी चुटकुलों की एक सीरीज जो दर्शकों को अभिनय और पर्दे के पीछे की कहानी से रूबरू कराती है. सात एपिसोड एक सच्ची कहानी कहने की शक्ति का प्रतीक हैं. आर्यन खान, शाबाशी—आपने एक उत्कृष्ट कृति प्रस्तुत की है. “द बैड्स ऑफ बॉलीवुड” शानदार है! शाहरुख खान एक पिता की ओर से दूसरे पिता के लिए, मैं कहना चाहूंगा: आपको बहुत गर्व होना चाहिए!!

महाराष्ट्र में फिर से गरमाई सियासत, जाने किसने हजारों लोगों के सामने अमित शाह को बोला ‘एनाकोंडा’?

Advertisement