Home > देश > शहजाद बना सोनू! भगवा वस्त्र पहन, हाथ में भगवान का फोटो लिए कर रहा था ऐसा कांड… फूले इलाके वालों के हाथ पैर, ठनका पुलिस का भी माथा

शहजाद बना सोनू! भगवा वस्त्र पहन, हाथ में भगवान का फोटो लिए कर रहा था ऐसा कांड… फूले इलाके वालों के हाथ पैर, ठनका पुलिस का भी माथा

UP News: उत्तर प्रदेश के शामली से एक चिंता में डाल देने वाली खबर आ रही है। दरअसल, यहां एक शख्स भगवा कपड़े पहनकर हिन्दू कॉलोनी में भीख मांग था था। लेकिन जांच करने पर पता चला कि वो शख्स एक मुसलमान है।

By: Heena Khan | Published: July 11, 2025 7:43:37 AM IST



UP News: उत्तर प्रदेश के शामली से एक चिंता में डाल देने वाली खबर आ रही है। दरअसल, यहां एक शख्स भगवा कपड़े पहनकर हिन्दू कॉलोनी में भीख मांग था था। लेकिन जांच करने पर पता चला कि वो शख्स एक मुसलमान है। इतना ही नहीं इस युवक के साथ एक मासूम सा बच्चा भी था। वहीं जब लोगों को शक हुआ तो उन्होंने तुरंत उसको पकड़ लिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें, भीख मांग रहे युवक का नाम शहजाद है, जो सोनू के नाम पर हिंदू युवक बनकर भीख मांग रहा था।

वहीं जब जब कॉलोनीवासियों ने उसे पकड़ा और जांच की, तो पता चला कि वो एक मुस्लिम शख्स है। जो भेस बदल कर भीख मांग था है। राशन कार्ड में युवक का नाम शहजाद पाया गया। इसके बाद कॉलोनी में अच्छा खासा बवाल मच गया और कॉलोनीवासियों ने आरोपी को तुरंत पुलिस को सौंप दिया और सख्त कार्रवाई की मांग भी की है।

भड़क उठे यशवीर महाराज

वहीं इस घटना के बाद, आक्रोशित होते हुए स्वामी यशवीर महाराज से साफ तौर पर कहा कि शहजाद के सोनू बनकर भीख मांगने से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। इस तरह के कृत्य से साफ जाहिर है कि हिंदू धर्म से खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने कहा कि धर्म छिपाकर एक मुस्लिम भोले-भाले बच्चों के साथ हिंदू कॉलोनी में भीख मांग रहा है, जो एक तरह से स्कैम है। इसके बाद उन्होंने कहा कि दिन में मुसलमान, हिंदू के नाम पर भीख मांगते हैं और दिन में हिंदुओं की कॉलोनी की रेकी करते हैं और रात को गंभीर घटनाओं को अंजाम देते हैं। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने  पुलिस को इस पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। और कहा कि भीख मांगने के स्कैम को रोकना होगा।

जाति बताई ब्राह्मण

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हंगामा तब शुरू हुआ जब भिखारी युवक से उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम सोनू और पिता का नाम रोहित, जाति उपाध्याय और गांव बैदखेड़ी बताया। इतना ही नहीं, जब उसके सत्यापन के लिए राशन कार्डों की सूची मंगवाई गई तो भिखारी युवक का नाम शहजाद निकला और बच्चों के नाम भी मुस्लिम पाए गए। जांच में पता चला कि वह सोनू नहीं बल्कि शहजाद है, जो शामली जिले के थानाभवन कस्बे का मूल निवासी है और गांव बैदखेड़ी का दामाद है।

UP Weather Today: थम जाएगा बारिश का सिलसिला? यूपीवालों को अब उमसभरी गर्मी करेगी परेशान, जानिए IMD का पूर्वानुमान

Advertisement