Home > देश > Rajasthan News: सरकारी स्कूल में खूनी खेल, अचानक भरभरा कर गिर गया छत, मलबे में दबकर कई छात्रों की मौत

Rajasthan News: सरकारी स्कूल में खूनी खेल, अचानक भरभरा कर गिर गया छत, मलबे में दबकर कई छात्रों की मौत

Jhalawar School roof collapsed: जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। घायल बच्चों को मनोहरथाना सीएससी लाया जा रहा है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने डीएम से बात कर मामले की जाँच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण मनोहरथाना क्षेत्र के पिपलोदी गाँव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के पुराने भवन की छत अचानक गिर गई। छत गिरने से स्कूल में पढ़ रहे कई छात्र मलबे में दब गए।

By: Divyanshi Singh | Last Updated: July 25, 2025 12:10:38 PM IST



Rajasthan School Building Collapsed: राजस्थान के झालावाड़ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।यहाँ एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से कई छात्र उसमें दब गए। मलबे में दबकर 7  छात्रों की मौत हो गई। वहीं, 22 छात्र घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों और घायलों की संख्या और बढ़ सकती है। फिलहाल, पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। 

हटाया जा रहा है मलबा

जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। घायल बच्चों को मनोहरथाना सीएससी लाया जा रहा है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने डीएम से बात कर मामले की जाँच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण मनोहरथाना क्षेत्र के पिपलोदी गाँव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के पुराने भवन की छत अचानक गिर गई। छत गिरने से स्कूल में पढ़ रहे कई छात्र मलबे में दब गए।

कक्षा में पचास से ज़्यादा छात्र मौजूद

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, घटना के समय कक्षा में पचास से ज़्यादा छात्र मौजूद थे। छत गिरते ही तेज़ आवाज़ हुई और चीख-पुकार मच गई। तुरंत ग्रामीणों और शिक्षकों ने मलबा हटाना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को निजी वाहनों से मनोहरथाना सीएचसी अस्पताल पहुँचाया। राहत और बचाव कार्य जारी है और कई बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन ने घायल छात्रों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं, वहीं स्कूल भवन की जर्जर हालत पर सवाल उठ रहे हैं।

मलबे में दबे हुए हैं 50 बच्चे

हादसे के बाद की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। इनमें लोग मलबा हटाते नज़र आ रहे हैं। मलबे में कितने बच्चे दबे हैं, इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। लेकिन ग्रामीणों की मानें तो लगभग 50 बच्चे मलबे में दबे हुए हैं। बच्चों को अभी भी निकाला जा रहा है। मौके पर एंबुलेंस बुलाई गई हैं। जेसीबी से पूरा मलबा हटाया जा रहा है।



अशोक गहलोत ने हादसे पर जताया दुख

इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक पोस्ट भी सामने आया है। उन्होंने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों और शिक्षकों के घायल होने की खबर है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि जनहानि कम से कम हो और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

Advertisement