Home > देश > Pregnant पत्नी को खचाखच मारे चाकू, राक्षस पति ने किलकारियों को बदला चीखों में, शादी के 6 महीने बाद शख्स क्यों बना हैवान?

Pregnant पत्नी को खचाखच मारे चाकू, राक्षस पति ने किलकारियों को बदला चीखों में, शादी के 6 महीने बाद शख्स क्यों बना हैवान?

UP Murder News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक रूह को झकझोर कर रख देने वाली वारदात सामने आ रही है।दरसक यहाँ एक राक्षस से पति ने अपनी प्रेग्नेंट पत्नी पर चाकू और ब्लेड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस राक्षस पति ने पत्नी पर करीब 20 बार वार किए। इससे पत्नी बुरी तरह घायल हो गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

By: Heena Khan | Last Updated: August 5, 2025 1:05:54 PM IST



UP Murder News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक रूह को झकझोर कर रख देने वाली वारदात सामने आ रही है।दरसक यहाँ एक राक्षस से पति ने अपनी प्रेग्नेंट पत्नी पर चाकू और ब्लेड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस राक्षस पति ने पत्नी पर करीब 20 बार वार किए। इससे पत्नी बुरी तरह घायल हो गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि इस आरोपी को अपनी पत्नी पर शक था जिसके चलते उसने न सिर्फ अपनी पत्नी की हत्या की, बल्कि महिला के पेट में पल रहे नन्हे मेहमान की भी साँसे छीन ली। 

कुछ महीने बाद ही छीनी जिंदगी 

दरअसल ये वारदात मेरठ के गंगानगर के अम्हेड़ा की बताई जा रही है। भावनपुर क्षेत्र के किनानगर निवासी रविशंकर की शादी इसी साल जनवरी में लिसाड़ी गेट क्षेत्र के जाटवगेट निवासी सपना से हुई थी। वहीँ बताया जा रहा है कि, सपना अपने जीजा और बहन के साथ अम्हेड़ा में रहती थी। उसने ही सपना की शादी करवाई थी, लेकिन उसे क्या पता था कि शादी के कुछ महीने बाद ही उसकी बहन का ये हाल किया जाएगा।

अकेला देख किया वार 

पाँच दिन पहले सपना अपनी बहन और जीजा के घर गई थी। फिर शनिवार को रविशंकर ने सपना को फ़ोन करके बताया कि उसे एक बुरा सपना आया है। रविशंकर ने सपना से मिलने की बात कही और सपना की बहन के घर पहुँच गया। उसने देखा कि सपना की बहन बाहर काम कर रही थी, जीजा भी काम पर गए थे और उनके बच्चे स्कूल गए थे। सपना को अकेला देखकर वह उसे पहली मंज़िल पर ले गया।

गंगा दिखा रही रौद्र रूप, UP से लेकर Rajasthan तक टूटेगा कुदरत का कहर? बाढ़ से लोग पलायन करने को हुए मजबूर

इस तरह किया मर्डर 

रविशंकर सपना को ऊपर ले गया और पहले दरवाज़ा बंद किया और फिर बोला, “आँखें बंद करो, मैं तुम्हारा लॉकेट लाया हूँ। मैं इसे खुद पहनूँगा।” सपना ने खुशी-खुशी आँखें बंद कर लीं, लेकिन उसे क्या पता था कि उसकी आँखें हमेशा के लिए बंद हो जाएँगी। जैसे ही सपना ने आँखें बंद कीं, रविशंकर ने उस पर चाकू और ब्लेड से हमला कर दिया। सपना कुछ समझ पाती, उससे पहले ही रविशंकर ने सपना पर ताबड़तोड़ 20 वार कर दिए, जिससे सपना की मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisement