RSS Chief Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) चीफ मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने शनिवार को कहा कि “भारत में रहने वाला हर कोई हिंदू है. भारत का हर व्यक्ति हिंदू सभ्यताओं से जुड़ा हुआ है. उसके पूर्वज हिंदू है.” दरअसल हाल ही में मोहन भागवत आरएसएस के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि “आरएसएस कभी भी सत्ता की इच्छा नहीं रखता हैं. वह केवल हिंदू समाज को एक साथ कर भारत की शान बढ़ाने का प्रय़ास कर रहा है.”
मोहन भागवत का बड़ा बयान
मोहन भागवत ने कहा कि “संघ के रूप में एक साथ मिलकर जोर लगाया जाता है. लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि राजनीतिक लाभ लिया जा सकें. हम केवल भारत माता के लिए समाज को एकता के सूत्र में बांधना चाहते हैं. कभी लोगों को आरएसएस के उद्देश्यों पर संदेह हुआ करता था, लेकिन अब वह लोग भी इस बात को अच्छी तरह से समय गए हैं.” इस कार्यक्रम में आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.
“सभी के पूर्वज एक ही हैं”
भागवत ने आगे कहा कि “अंग्रेजों ने हमें राष्ट्र नहीं बनाया. हम प्राचीन काल से ही एक राष्ट्र थे. सभी देशों के संस्कृति होती है, उसी तरह से भारत की संस्कृति हिंदू है. हम कुछ भी कहें, लेकिन हमारी पहचान हिंदू धर्म से ही होती है. मुसलमान हों या फिर ईसाई. हम सभी एक ही सभ्यता से जुड़े हुए हैं. हम सभी के पूर्वज एक ही हैं. वास्तन में सभी हिंदू है. मुस्लिमों और ईसाइयों को भी उनकी जड़ें भुलवाने का प्रयाल किया जा रहा है.
Alert! क्या आप भी अपने बच्चों को रोज टिफिन में दे रहे जहर, हो जाएगी ये बड़ी बीमारी
“सनातन धर्म और भारत को अलग”
मोहन भागवत ने आगे कहा कि ” कोई भी अहिंदू नहीं है. सभी को पता होना जरुरी है कि हम सभी हिंदू है. भारत के लिए जिम्मेदार नागरिक हैं. भारत एक हिंदू राष्ट्र है और संविधान भी इसका विरोध नहीं करता है. सनातन धर्म और भारत को अलग नहीं किया जा सकता.”
क्या आपके बच्चे भी पीते हैं Tang Or Rasna, तो अभी कर दे बंद, किसी जहर से कम नहीं है ये ड्रिंक्स