Delhi Red Fort Blast: दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट से हर तरफ बवाल मचा हुआ. हर किसी के मन में भय है. इतना ही नहीं अब्ब लोग घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं. दिल्ली में हुए धमाके में एक i20 कार में धमाका हुआ. हर संभावित संभावना की जांच की जा रही है. अमित शाह ने घायलों का हालचाल जानने के लिए एलएनजेपी अस्पताल का दौरा किया. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं लोक नायक अस्पताल में अब भी कई घायल लोग भर्ती हैं. इस घटना के बाद से पूरा देश हाई अलर्ट पर है. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
मृतक के भाई का बयान
इस बीच एक शख्स का बयान सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस हमले में जिस शख्स की जान गई है उसके ही बड़े भाई ने बयान दिया है. मृतकों में से एक के भाई सोनू कहते हैं कि लोकेश अग्रवाल मेरे बड़े भाई थे. वो अपने बेटे की सास से मिलने दिल्ली गए थे, जो वहां अस्पताल में भर्ती थीं. अस्पताल से मिलने के बाद, हम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास गए जहां धमाका हुआ था. जब हमने उन्हें फ़ोन किया, तो एक पुलिसवाले ने फ़ोन उठाया और हमें घटना की जानकारी दी. शख्स ने कहा कि मेरे भाई का पार्थिव शरीर रास्ते में है. जल्द ही यहाँ पहुँच जाएगा.
#WATCH | Delhi Blast case | Amroha, UP: Sonu, brother of one of the deceased, says, “Lokesh Agarwal was my elder brother. He went to Delhi to meet his son’s mother-in-law, who was hospitalised there. After visiting the hospital, we went near the Lal Quila Metro Station where the… pic.twitter.com/NN49N6dVpA
— ANI (@ANI) November 11, 2025
रातभर चला सर्च ऑपरेशन
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट के बाद, दिल्ली पुलिस ने दरियागंज से पहाड़गंज तक रात भर तलाशी अभियान चलाया. हर एक सुरक्षा टीम जांच में जुटी हुई है. इस दौरान पुलिस टीमों ने होटल के रजिस्टरों की जाँच की और जाँच की. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लिया. चारों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है.
Lal Quila Blast: सामने आया कार में बैठे आतंकी का CCTV फुटेज, चेहरे पर ही झलक रहे नापाक इरादे