Ram Mandir Dhwajarohan 2025: विवाह पंचमी का पर्व आज मनाया जा रहा है. आज का दिन बेहद खास है. आज मंगलवार के साथ विवाह पंचमी का अद्भुत संयोग बन रहा है. विवाह पंचमी का पर्व हर साल मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. साल 2025 में यह शुभ संयोग मंगलवार के दिन पड़ रहा है.
शुभ योग
आज के दिन शुभ योगों का संयोग बन रहा है. आज ध्रुव योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और शिववास योग के साथ मंगलवार का दिन है. मंगलवार का दिन श्री राम भगवान के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी का दिन है.
विवाह पंचमी मंगलवार के दिन पड़ना बेहद ही शुभ संयोग है. इस शुभ दिन पर अयोध्या राम में ध्वजारोहण किया गया. इस दिन भगवान श्री राम और माता-सीता की पूजा-अर्चना करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.
उपाय
इस दिन विवाह में देरी के लिए जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष है वो लोग इस दिन विशेष पूजा-अर्चना करें. इस दोष को शांत करने के लिए विवाह पंचमी के दिन श्री राम और माता-सीता की विशेष पूजा के साथ-साथ उनकी स्तुति का पाठ करें.
इस दिन अभिजीत मुहूर्त में ध्वजारोहण किया गया. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागन, उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यराज मौजूद थे.
ध्वजारोहण से पहले मंत्रोंच्चारण के साथ विधि-वत पूजा अर्चना की गई. इस आलौकिक पल का साक्षी पूरा भारत बना.
धर्म ध्वज की विशेषता
- 22*11 फीट की लंबाई और चौड़ाई वाला है.
- विशेष पैराशूट फैब्रिक और रेशमी धागों से निर्मित है.
- तीनों मौसम के साथ तेज हवा झेलने में सक्षम है,
- ध्वज का रंग केसरिया है जो धर्म, त्याग और साहस का प्रतीक है.
- धर्म ध्वज पर तीन तिन्ह अंकित है.
सूर्य- सूर्यवंश का प्रतीक
ऊँ-सृष्टी का मूल
कोविदार वृक्ष- इक्ष्वाकु वंश का राज चिन्ह
- ध्वज को मंदिर के 161 फीट ऊंचे शिखर पर लगे 42 फीट ऊंचे ध्वजादंड पर फहराया जाएगा.
- ध्वज दंड 360 डिग्री घूमने वाले चैम्बर में स्थापित है.
Ram Mandir Flag Hoisting 2025: राम मंदिर में आज होगा ध्वजारोहण, क्या है धर्मध्वज का महत्व?