Ram Mandir Dhwajarohan 2025: आज का दिन राम मंदिर में इतिहास में बेहद खास है. आज श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य ध्वजारोण किया जाएगा. अयोध्या नगरी में आज इस दिव्य उत्सव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे हैं. विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर आज भगवा धर्मध्वज लहराया जाएगा.
राम मंदिर में लगाया जाने वाला धर्मध्वज 11 फुट ऊंचा है और 22 फुट लंबा है. इस ध्वज को राम मंदिर के ऊपर लगाया जाएगा. इस ध्वज पर श्री राम की दर्शाता हुए चमकदार सूर्य की तस्वीर बनी हुई है.
आज बहुत बड़ा पर्व है और बहुत बड़ा उत्सव है. इस खास मौके पर मोदी ध्वजारोहण करेंगे. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री ने मंदिर परिसर के दर्शन किए.
#WATCH | Ayodhya Dhwajarohan | Prime Minister Narendra Modi offers prayers at the Sheshavtar Mandir ahead of the historic flag hoisting at Shri Ram Janmabhoomi Temple pic.twitter.com/4Qb0A0Xcji
— ANI (@ANI) November 25, 2025
यह मंदिर अब अपनी पूर्णता को प्राप्त है. आज इस मंदिर परिसर में करीब 7000 लोगों की मजूदगी होगी.
ध्वजारोहण खास अभिजीत मुहूर्त में किया जाएगा. इसके लिए मंदिर में भव्य तैयारियां की गईं हैं. शुभ घड़ी में ध्वजारोहण किया जाएगा. आज मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन यह उत्सव मनाया जाएगा.
इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पूजा-अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर ध्वजारोहण से पहले पूजा-पाठ किया.
LIVE: पावन नगरी श्री अयोध्या धाम में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण समारोह में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi… https://t.co/MUaq4DbYCL
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) November 25, 2025
Vivah Panchami 2025: विवाह पंचमी आज, जानें इस पर्व का महत्व और उपाय