Rajendra Prasad Jayanti 2025: भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की आज (3 दिसंबर) 141वीं जयंती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम नेताओं ने उन्हें याद किया. ऐसे में राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर आज हम उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातों को बताएंगे. उनका जन्म 3 दिसंबर, 1884 को बिहार के जिरादेई में हुआ था.
राजेंद्र प्रसाद भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में एक अहम व्यक्ति और भारतीय राजनीति में एक अहम नेता थे, जो अपनी विनम्रता, समझदारी और देश के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते थे. 26 जनवरी, 1950 को, प्रसाद भारत के राष्ट्रपति चुने गए थे. इस तरह वे भारत के पहले राष्ट्रपति बने थे.
राजेंद्र प्रसाद से जुड़ीं कुछ दिलचस्प बातें
- उन्होंने कलकत्ता यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. फिर शुरू में लॉ में करियर बनाया और अपनी तेज कानूनी समझ के लिए जाने जाते थे.
- बाद में देश की आजादी की आवाज ने उन्हें झकझोर दिया और वे इस लड़ाई में पूरी तरह से शामिल हो गए.
- महात्मा गांधी के करीबी सहयोगी में राजेंद्र प्रसाद भी शामिल थे. उन्होंने इंडियन नेशनल कांग्रेस में अहम भूमिका निभाई.
- 1906 में बिहारी स्टूडेंट्स कॉन्फ्रेंस बनाने में उनका अहम रोल था, जो इंडियन नेशनल मूवमेंट के इतिहास में एक अहम पड़ाव था.
- भारत को जब अंग्रजों से आजादी मिली तो इसके बाद राजेंद्र प्रसाद को संविधान सभा का प्रेसिडेंट चुना गया, जिसने भारत का संविधान बनाया.
- राजेंद्र प्रसाद ने फूड और एग्रीकल्चर पर कॉन्स्टिट्यूएंट असेंबली की कमिटी की भी अध्यक्षता की.
- राष्ट्रपति होने के बावजूद वे अपनी सादी लाइफस्टाइल और अपने पब्लिक कामों के प्रति अपने कमिटमेंट के लिए मशहूर थे.
- राजेंद्र प्रसाद दो बार देश के राष्ट्रपति रहे. फिर सक्रिय राजनीति से दूर हो गए.
- उन्होंने अपनी बाकी जिंदगी बिहार के पटना में सदाकत आश्रम में बिताई.
- राजेंद्र प्रसाद का 28 फरवरी, 1963 को निधन हो गया.
राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा- “डॉ. राजेंद्र प्रसाद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. भारत के स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भागीदार होने से लेकर, संविधान सभा की अध्यक्षता करने से लेकर हमारे पहले राष्ट्रपति बनने तक, उन्होंने अतुलनीय गरिमा, समर्पण और उद्देश्य की स्पष्टता के साथ हमारे देश की सेवा की. सार्वजनिक जीवन में उनके लंबे साल सादगी, साहस और राष्ट्रीय एकता के प्रति समर्पण से चिह्नित थे. उनकी अनुकरणीय सेवा और दूरदर्शिता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.”
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि दी और भारतीय लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने में उनके योगदान की सराहना की. सीएम योगी ने लिखा- “भारत के पहले राष्ट्रपति, एक महान स्वतंत्रता सेनानी और संविधान सभा के अध्यक्ष, ‘भारत रत्न’ से सम्मानित डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती पर हम उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देते हैं.”