Home > देश > ‘वो कुछ भी करवा सकती थी’, सोनम रघुवंशी के पास थी काली गुड़िया! राजा की मां ने किया अजीबो-गरीब खुलासा

‘वो कुछ भी करवा सकती थी’, सोनम रघुवंशी के पास थी काली गुड़िया! राजा की मां ने किया अजीबो-गरीब खुलासा

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने चौंकाने आला खुलासा किया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मुझे न्याय चाहिए। साथ ही उन्होंने एक काली गुड़िया का भी जिक्र किया?

By: Deepak Vikal | Last Updated: June 27, 2025 7:48:08 PM IST



Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने चौंकाने आला खुलासा किया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मुझे न्याय चाहिए। करीब एक महीना हो गया है। हमने उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। पूरे परिवार के लोगों ने राजा को खाना खिलाया। हमने उसे भोग लगाया। मां ने रोते हुए कहा कि हमें उसके लिए न्याय चाहिए। भगवान उन लोगों के साथ अन्याय करे जिन्होंने बच्चे के साथ अन्याय किया। साथ ही उन्होंने एक काली गुड़िया का भी जिक्र किया?

‘काली गुड़िया लेकर आई थी सोनम’

राजा की मां ने कहा, “सोनम और राजा उज्जैन गए थे। वे महाकाल मंदिर गए। वहां से वे दोनों भैरो मंदिर गए। दोनों ने काली गुड़िया खरीदी थी। सोनम ने उसे राजा को दिया था। राजा ने कहा कि मम्मी, उसने इसे टांगने के लिए दिया था। मैंने पूछा कि इसे कौन टांगता है, तो उसने कहा कि इससे बुरी नजर नहीं लगती।” 

‘सोनम कहीं भी कुछ भी कर सकती थी’

राजा की मां ने बताया , “इस बात का पूरा संदेह है कि सोनम कहीं भी कुछ भी करवा  सकती थी। अगर मेरा बेटा उस दिन अकेला जाता तो वह कोई दुर्घटना कर सकती थी। वह किसी भी बहाने से कार से उतर सकती थी। सोनम मंदिर गई थी, इसलिए उसने क्या किया या क्या नहीं किया, यह तो वही जानती है। पीछे से हमला कौन करवाता है? जब सात वचन लिए गए तो क्या विवाह कराने वाले पंडित जी ने राजा को सभी वचन पढ़ाए थे? फोटो और वीडियो में सब कुछ दिख रहा है। मुझे सोनम नाम से ही डर लगने लगा है, मैं बहुत डरी हुई हूं। सोनम नाम से ही मुझे हर जगह डर लगता है। मैं तो यही कहूंगी कि अपने बच्चों की शादी कभी भी सोनम नाम की लड़की से न करें। अगर आपका कोई बच्चा है तो उसका नाम कभी भी सोनम न रखें।”

राजनीति के ये धुरंधर होंगे महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष! जानें कौन चल रहा है रेस में आगे?

‘धीरे-धीरे सारी सच्चाई सामने आ जाएगी’

पंडित अजय दुबे ने कहा, “इसमें जो भी दोषी है, उसे सजा मिलनी चाहिए। कानून इन लोगों को नहीं बख्शेगा। मेरी प्रार्थना है कि सभी लोग एक बार अपनी कुंडली जरूर दिखाएं, ताकि आगे की समझ बढ़ती रहे। ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। धीरे-धीरे इसमें सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।”

HC में चल रही थी वर्चुअल सुनवाई, शख्स टॉयलेट सीट पर बैठे-बैठे हो गया ज्वाइन…जज समेत सभी के उड़ गए होश, Video देख आप भी पकड़ लेगें अपना सिर

Advertisement