Home > देश > Raja Raghuvanshi Murder: पहले सोनम ने दिया धोखा, अब उसके परिवार का ये शख्स खेल रहा ‘डबल गेम’, राजा रघुवंशी के भाई का चौकानें वाला खुलासा, जान आपके होश उड़ जाएंगे

Raja Raghuvanshi Murder: पहले सोनम ने दिया धोखा, अब उसके परिवार का ये शख्स खेल रहा ‘डबल गेम’, राजा रघुवंशी के भाई का चौकानें वाला खुलासा, जान आपके होश उड़ जाएंगे

विपिन ने कहा, "मुझे लगता है कि सोनम और गोविंद पिछले चार हफ़्तों से बात कर रहे हैं और इस हत्या में पूरा परिवार शामिल है। पहले सोनम ने राजा को धोखा दिया और अब उसका परिवार हमें धोखा दे रहा है।"

By: Ashish Rai | Published: July 20, 2025 5:57:48 PM IST



Raja Raghuvanshi Murder: राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी सोनम रघुवंशी के परिवार को पीड़िता के परिजनों की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम के भाई गोविंद पर सहानुभूति का दिखावा करने और जेल में बंद उसकी बहन से गुप्त रूप से संपर्क बनाए रखने का आरोप लगाया है।

राजा की हत्या के मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को शिलांग जेल में रखा गया है। विपिन ने कहा कि गोविंद ने पहले राजा के परिवार का विश्वास जीता, लेकिन अब वह लगातार झूठ बोल रहा है। अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम का भाई गोविंद राजा के परिवार के सामने दिखावा कर रहा था कि मैं तुम्हारे परिवार को इंसाफ दिलाऊंगा, जबकि गोविंद और उसके माता-पिता सोनम की सहायता कर रहे थे।

Sharda University Suicide Case: शारदा यूनिवर्सिटी की छात्रा के सुसाइड केस में आया नया मोड़, ज्योति के कमरे से मिली डायरी, खुलेंगे कई राज

राजा के अंतिम संस्कार में दिखा था सोनम का भाई गोविंद 

गोविंद ने पहले खुद अपनी बहन सोनम के कृत्य की आलोचना की थी। राजा के अंतिम संस्कार के समय दोनों परिवारों के बीच एकता देखी गई। गोविंद अंतिम संस्कार में पीड़िता के परिवार के साथ खड़े थे। लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, राजा के भाई विपिन ने कहा कि हमने खुद गोविंद से कहा था कि वह अंतिम संस्कार में शामिल हो सकता है, यह उसकी बहन की गलती है।

विपिन ने आगे कहा कि परिवार सोनम से फोन पर बात करता है। विपिन रघुवंशी ने सोनम से कथित तौर पर जुड़े एक लीक हुए फोन कॉल का हवाला देते हुए मामले की जाँच सीबीआई को सौंपने की माँग की है। परिवार का दावा है कि यह ऑडियो क्लिप हत्या में किसी बड़ी साज़िश की ओर इशारा करती है।

हत्या में पूरा परिवार शामिल हो सकता है

विपिन ने आरोप लगाया कि परिवार ने दावा किया था कि उनकी सोनम से कोई बातचीत नहीं हुई है, लेकिन यह झूठ निकला। दरअसल, सोनम ने परिवार से चार-पाँच बार बात की है। विपिन ने कहा, “मुझे लगता है कि सोनम और गोविंद पिछले चार हफ़्तों से बात कर रहे हैं और इस हत्या में पूरा परिवार शामिल है। पहले सोनम ने राजा को धोखा दिया और अब उसका परिवार हमें धोखा दे रहा है।”

AK-203 Assault Rifle: भारत का ‘Sher’ उड़ाएगा चीन-पाक के होश, एक बार में 700 दुश्मनों का करेगा काम तमाम…जिगरी यार के साथ मिलकर इंडियन आर्मी ने किया तैयार

Advertisement