Home > देश > Delhi Weather Today: सड़कों पर कीच-पिच ने बढ़ाईं दिल्लीवालों की मुश्किलें, अगस्त में होगी दोगुनी बारिश, जानिए Delhi-NCR के हाल

Delhi Weather Today: सड़कों पर कीच-पिच ने बढ़ाईं दिल्लीवालों की मुश्किलें, अगस्त में होगी दोगुनी बारिश, जानिए Delhi-NCR के हाल

Delhi Weather Today: इस समय दिल्ली का मौसम खुशनुमा बना हुआ है। राजधानी में लगातार हल्की सी बौछारे पड़ती हुई नजर आ रही हैं। जिसकी वजह से अब कहीं न कहीं दिल्ली वालों को ये बारिश तंग करने लगी है। सड़कों पर कीच-पिच और जलभराव लोगों को काफी परेशान कर रही है।

By: Heena Khan | Published: August 1, 2025 6:50:10 AM IST



Delhi Weather Today: इस समय दिल्ली का मौसम खुशनुमा बना हुआ है। राजधानी में लगातार हल्की सी बौछारे पड़ती हुई नजर आ रही हैं। जिसकी वजह से अब कहीं न कहीं दिल्ली वालों को ये बारिश तंग करने लगी है। सड़कों पर कीच-पिच और जलभराव लोगों को काफी परेशान कर रही है। वहीँ अगर बात करें पिछले कुछ दिनों की तो बुधवार से शुक्रवार सुबह तक हल्की बौछारे पड़ती रहीं। वहीँ कहीं न कहीं उमसभरी गर्मी के चलते दिल्ली एनसीआर के लोगों को इस तरह की बारिश का इंतजार था। जुलाई में दिल्ली में अच्छी-खासी बारिश दर्ज की गई। लेकिन क्या अगस्त में भी ऐसा ही मौसम रहने वाला है? तो आइए जान लेते हैं इस महीने राजधानी का मौसम कैसा रहेगा? 

कैसा रहेगा अगस्त का मौसम 

मौसम विभाग का कहना है कि जिस तरह जुलाई ने दिल्लीवालों को जमकर भिगोया है वैसे ही अगस्त भी दिल्ली वालों को झमाझम बारिश से तर करने वाला है। इस बीच मौसम विभाग ने 1 अगस्त के मौसम को लेकर पूर्वानुमान दिया है। लगातार बारिश के कारण दिल्ली एनसीआर का मौसम भी अब कूल-कूल हो गया है। वहीँ राजधानी के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि, जुलाई में दिल्ली एनसीआर में 5 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।

UP Weather Today: अगस्त में खुशनुमा होगा UP का मौसम, अभी और जमकर बरसेंगे बादल, जानिए इस महीने कैसा रहेगा प्रदेश का हाल

6 अगस्त तक लगातार बारिश 

वहीँ अब मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, अगस्त महीने की शुरुआत में ही पूरे दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश देखने को मिलने वाली है, वहीँ मौसम भी कूल-कूल रहने वाला है। वहीँ मौसम विभाग के मुताबिक  6 अगस्त तक दिल्ली केअलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में भी अच्छी बारिश दर्ज की जाएगी। वहीँ ऐसे ही रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें 3 अगस्त के बाद तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी।’

Advertisement