Home > देश > कौन है इनामुल हक? हत्या के बाद राधिका यादव के साथ रोमांटिक Video हुआ वायरल, अंदर की सच्चाई जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

कौन है इनामुल हक? हत्या के बाद राधिका यादव के साथ रोमांटिक Video हुआ वायरल, अंदर की सच्चाई जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Radhika Yadav Murder Case: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में नया ऐंगल सामने आया है। दरअसल, इनामुल हक के साथ राधिका यादव ने एक म्यूजिक एल्बम सूट किया था।

By: Sohail Rahman | Published: July 12, 2025 12:01:33 PM IST



Radhika Yadav Murder Case: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, उनके पिता द्वारा गोली मारकर हत्या का मामला हाल ही में सामने आया है और यह काफी चौंकाने वाला है। एक पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। पिता बस इस बात से नाराज थे कि उनकी बेटी टेनिस खेलती थी और टेनिस अकादमी चलाती थी। पिता दीपक के मुताबिक, वह अपनी बेटी को काफी समय से मना कर रहे थे, लेकिन वह मान नहीं रही थी। हालांकि, अब इस मामले में एक और पहलू सामने आ रहा है और कहा जा रहा है कि वह एक लड़के के साथ रील वीडियो भी बनाती थी।

नया ऐंगल आया सामने

लड़के का नाम इनामुल हक है और राधिका की हत्या के बाद इन दोनों के कई वीडियो सामने आए हैं। क्या वाकई रील ही वजह है कि उनके पिता ने यह कदम उठाया? फिलहाल, इनामुल हक ने खुद इस बारे में बात की है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, राधिका यादव और इनामुल हक का जो वीडियो सामने आ रहा है, वह असल में रील नहीं है। इनामुल ने बताया कि यह एक म्यूजिक वीडियो है। इस म्यूजिक वीडियो के लिए राधिका से सोशल मीडिया पर संपर्क किया गया था और उन्होंने हामी भर दी।



Radhika Murder Case: ‘परिवार से दूर जाना चाहती हूं’, राधिका की व्हाट्सएप चैट आई सामने, टेनिस कोच से बयां किया दर्द

गाने की शूटिंग के दौरान सेट पर माता-पिता थे मौजूद

गौरतलब है कि जब इस गाने की शूटिंग हो रही थी, तब राधिका यादव के साथ उनके माता-पिता भी सेट पर मौजूद थे। बताया गया कि माता-पिता को गाना बहुत पसंद आया। इनामुल ने यह भी बताया कि इस गाने के बाद उनकी एक-दो बार मुलाकात हुई और इसके अलावा उनका कोई और रिश्ता नहीं रहा। इस म्यूजिक वीडियो का नाम ‘कारवां’ है। इस पूरे मामले पर इनामुल हक की प्रतिक्रिया सामने आई है।

इनामुल हक ने राधिका यादव के साथ किसी भी निजी रिश्ते से भी इनकार किया है। उनका कहना है कि उन दोनों का सिर्फ एक पेशेवर रिश्ता था और इसके अलावा और कुछ नहीं था। इनामुल हक का यह बयान अब चर्चा में है और लोग इसे लेकर कई तरह की बातें कर रहे हैं।

Kapil Sharma Threat: “कनाडा तुम्हारा प्लेग्राउंड नहीं है”, कपिल को खालिस्तानी आतंकियों की धमकी, पन्नू ने लिया PM मोदी का नाम भी

Advertisement