Home > देश > ISI Agent Arrested: सेना में जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़, ISI को खुफिया जानकारी लीक कर रहा था जवान…PAK के सीधे संपर्क में था देश का गद्दार

ISI Agent Arrested: सेना में जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़, ISI को खुफिया जानकारी लीक कर रहा था जवान…PAK के सीधे संपर्क में था देश का गद्दार

Army Jawan ISI Agent: फिलहाल देविंदर को 15 जुलाई 2025 को मोहाली की अदालत में पेश किया गया, जहाँ उसे 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। शुरुआती पूछताछ में पता चला कि दोनों ने सेना के गोपनीय दस्तावेज़ हासिल किए थे, जिन्हें गुरप्रीत ने आईएसआई को लीक कर दिया था।

By: Shubahm Srivastava | Published: July 16, 2025 7:27:44 PM IST



Army Jawan ISI Agent: पंजाब पुलिस ने जासूसी के आरोप में सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम देवेंद्र सिंह बताया जा रहा है। खबरों के मुताबिक, कश्मीर के बारामूला में तैनात देवेंद्र सिंह आईएसआई एजेंट के तौर पर काम कर रहा था और गुप्त रूप से पाकिस्तान को खुफिया जानकारी भेज रहा था।

आपको बता दें कि कुछ समय पहले पंजाब पुलिस ने भारतीय सेना के सेवानिवृत्त जवान गुरप्रीत को गिरफ्तार किया था। देवेंद्र को पूछताछ के बाद 14 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। जानकारी के मुताबिक, गुरप्रीत और देवेंद्र सेना में साथ काम कर चुके हैं। ट्रेनिंग के दौरान दोनों की दोस्ती हुई थी। गुरप्रीत आईएसआई अधिकारियों के सीधे संपर्क में था और सेना की खुफिया जानकारी लीक करता था।

सिक्किम और J&K में साथ में कर चुके हैं काम

14 जुलाई 2025 को जम्मू-कश्मीर के उरी से भारतीय सेना के सेवारत जवान देविंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस की तरफ से ISI से जुड़े जासूसी नेटवर्क को तोड़ने का दावा किया गया है।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि देविंदर ने गुरप्रीत की फिरोजपुर जेल में रहते हुए मदद की थी। खासकर गोपनीय सैन्य दस्तावेज हासिल करने में। दोनों की मुलाकात 2017 में पुणे के सेना के ट्रेनिंग कैंप में में हुई थी और वे सिक्किम व जम्मू-कश्मीर में एक साथ काम कर चुके थे।

कोर्ट ने 6 दिन की रिमांड पर भेजा

फिलहाल देविंदर को 15 जुलाई 2025 को मोहाली की अदालत में पेश किया गया, जहाँ उसे 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। शुरुआती पूछताछ में पता चला कि दोनों ने सेना के गोपनीय दस्तावेज़ हासिल किए थे, जिन्हें गुरप्रीत ने आईएसआई को लीक कर दिया था।

यह गिरफ्तारी आईएसआई के जासूसी नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पंजाब पुलिस का विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) अन्य संदिग्धों की पहचान और लीक हुई जानकारी के दायरे की जाँच कर रहा है।

Moradabad Crime news:मौलाना की बीवी का नहाते हुए बनाया अश्लील वीडियो, फिर ब्‍लैकमेल कर कई बार किया ये गंदा काम, पूरा मामला सुन पुलिस भी सन्न

Advertisement