Home > देश > 11 नवंबर को स्कूल-ऑफिस समेत कई संस्थान रहेंगे बंद, पंजाब में सरकारी छुट्टी का ऐलान; जानें क्या है वजह?

11 नवंबर को स्कूल-ऑफिस समेत कई संस्थान रहेंगे बंद, पंजाब में सरकारी छुट्टी का ऐलान; जानें क्या है वजह?

Punjab Holiday: पंजाब में एक बार फिर सरकारी छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, 11 नवंबर 2025 मंगलवार को स्कूल-कॉलेज समेत कई संस्थान बंद रहेंगे.

By: Preeti Rajput | Published: November 10, 2025 9:23:58 AM IST



Punjab Goverment Holiday: पंजाब में एक बार फिर एक दिन की सरकारी छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. 11 नवंबर, मंगलवार को तरनतारन में विधानसभा उपचुनाव होने हैं. जिसके कारण तरनतारन जिले में सभी सरकारी स्कूल, कॉलेज और कार्यालय में छुट्टी रहेगी. ताकी मतदाता बिना किसी परेशानी के अपना मत डाल सकें. 

उपचुनाव के कारण लिया गया निर्णय

तरनतारन जिले में 11 नवंबर 2025 को उपचुनाव होना है. इसी कारण जिला प्रशासन की तरफ से पूरे जिले में सरकारी अवकाश की घोषणा कर दी गई है. यह आदेश डिप्टी कमिश्नर (DC) द्वारा दिया गया है. इस दिन सभी स्कूल, सरकारी कार्यालय और निजी संस्थान भी बंद रहेंगे. 

क्या-क्या रहेगा बंद?

अधिकारिक आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि 11 नवंबर मंगलवार को स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, और सभी सरकारी विभाग बंद रहेंगे. ताकी सभी इस लोकतांत्रित प्रक्रिया में भाग ले सकें. 

14 नवंबर को आएंगे नतीजे 

जानकारी के मुताबिक, 14 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतों की गिनती की जाएगी. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सक्रिय रहेगी. 

नागरिकों से मतदान की अपील 

तरनतारन के डी.सी. और जिला चुनाव अधिकारी ने स्थानीय नागरिकों से मतदान की अपील की है. सभी से 11 नवंबर को मतदान केंद्र आकर मत देने के लिए आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि “लोकतंत्र की मजबूती और क्षेत्रीय विकास के लिए वोट डालना भारत के हर नागरिक का कर्तव्य है.”

Delhi से लेकर UP तक ठंडी हवाओं का सितम! इस बार हद पार करेगी सर्दी, IMD का अलर्ट

कई जिलों में रहेगा अवकाश? 

फिलहाल छुट्टी केवल तरनतारन तक की सीमित है. किसी और जिले में कोई भी छुट्टी का ऐलान नहीं किया गया है. 

पाकिस्तान के परमाणु परीक्षण के दावों के बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पड़ोसी देश को क्लियर मैसेज

Advertisement