Home > देश > Pune Navale Bridge Crash: पुणे में भीषण सड़क हादसा! नवले ब्रिज पर मचा कोहराम; 7 लोग जिंदा जले, कई घायल

Pune Navale Bridge Crash: पुणे में भीषण सड़क हादसा! नवले ब्रिज पर मचा कोहराम; 7 लोग जिंदा जले, कई घायल

दिल्ली धमाके के सदमे के बीच अब पुणे से एक दर्दनाक हादसे की खबर आई है. नवले ब्रिज के पास ट्रक के ब्रेक फेल होने से 20 से अधिक वाहन आपस में टकरा गए, जिससे सात लोगों की मौत और 20 घायल हो गए. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

By: Shivani Singh | Published: November 13, 2025 8:42:21 PM IST



दिल्ली धमाके के सदमे से देशवासी अभी उबरे भी नहीं थे कि गुरुवार शाम एक और दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर दिया। पुणे के बाहरी इलाके में नवले ब्रिज के पास हुए इस भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी. ट्रक के ब्रेक फेल होने से पलभर में 20 से 25 वाहन एक-दूसरे से टकरा गए और आग की लपटों में कई ज़िंदगियाँ समा गईं. चश्मदीदों के मुताबिक, कुछ ही सेकंड में मंजर ऐसा था जिसे देखकर किसी का भी कलेजा कांप उठे.

दरअसल, पुणे के बाहरी इलाके में नवले ब्रिज के पास गुरुवार शाम एक ट्रक के ब्रेक फेल होने से 20 से 25 वाहन आपस में टकरा गए. ट्रक और कंटेनर के बीच फंसी एक कार में आग लग गई. हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

मृतकों में पाँच लोग कार सवार थे. ट्रक चालकों की भी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, यह हादसा पुणे-नासिक राजमार्ग पर भोरगाँव के पास हुआ. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार कंटेनरों के बीच फंस गई और आग लगने के कुछ ही सेकंड बाद आग की लपटों में घिर गई.

कौन है दिल्ली धमाके का असली मास्टरमाइंड, सामने आया नाम; यहां जानें- क्या है तुर्किए कनेक्शन?

कई वाहन आपस में टकराए

दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ियाँ घटनास्थल पर पहुँचीं और आग पर काबू पाया. हादसे में घायल हुए सभी लोगों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सतारा से पुणे जा रहे दो ट्रकों के बीच एक कार फंस गई, जिससे दोनों ट्रकों और कार में आग लग गई.

इस दुर्घटना के कारण नवले ब्रिज पर लंबा जाम लग गया. पीछे वाले ट्रक का चालक अभी भी ट्रक के अंदर फंसा हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए और वह आगे वाली कार से टकरा गया, जिससे वह एक कंटेनर से टकरा गई और उसमें आग लग गई. पाँच लोगों को ले जा रही कार पूरी तरह जल गई. ट्रक में भी आग लग गई, जिससे चालक बाहर नहीं निकल सका. उसकी भी मौत हो गई. पीछे एक यात्री वाहन में भी आग लग गई. उसमें 17-18 लोग सवार थे. सभी घायल हो गए. कई कारें और अन्य वाहन भी आपस में टकरा गए.

मुख्यमंत्री फडणवीस ने सहायता की घोषणा की

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की. सांसद सुप्रिया सुले ने भी दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

Delhi Blast: पंजाब में पकड़े गए 10 आतंकी, क्या दिल्ली ब्लास्ट से है इनका कनेक्शन?

Advertisement