उत्तराखंड स्थापना दिवस के इस खास अवसर पर देवभूमि एक बार फिर उत्साह और उमंग से खिल उठी. देहरादून के एफआरआई मैदान में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे, तो माहौल तालियों और जयघोष से गूंज उठा. इस मंच से प्रधानमंत्री ने उत्तराखंडवासियों को ऐसी बड़ी सौगात दी है, जिसने राज्य के विकास को नई गति देने का रास्ता खोल दिया है.
PM मोदी ने उत्तराखण्ड को दिया 8000 करोड़ की सौगात
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य में देहरादून के एफआरआई मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह को संबोधित किया. इस ऐतिहासिक अवसर पर, प्रधानमंत्री मोदी ने ₹8,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का अनावरण किया, जिनसे राज्य के बुनियादी ढाँचे और सामाजिक विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है. इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन और औद्योगिक क्षमता को प्रदर्शित करने वाली विभिन्न प्रदर्शनियों का भी अवलोकन किया.
तीन दिन पहले चुनाव और SSP सस्पेंड ! तरनतारन में पुलिस-पॉलिटिक्स का बड़ा ड्रामा
इन परियोजनाओं के लिए उत्तराखंड को मिली 8000 करोड़ की राशि
- जिन परियोजनाओं का प्रधानमंत्री मोदी ने शिलान्यास और उद्घाटन किया, वे पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास सहित प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित हैं.
- प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन की गई परियोजनाओं में अमृत योजना के तहत देहरादून में जलापूर्ति कवरेज, पिथौरागढ़ जिले में एक विद्युत सबस्टेशन, सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र और नैनीताल के हल्द्वानी स्टेडियम में एक एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान शामिल हैं.
- प्रधानमंत्री ने दो महत्वपूर्ण पेयजल परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी: देहरादून में सोंग बांध पेयजल परियोजना और नैनीताल में जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना.
- चंपावत में एक महिला खेल महाविद्यालय और नैनीताल में एक अत्याधुनिक डेयरी संयंत्र की स्थापना का भी शिलान्यास किया गया.
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत, मोदी ने 28,000 से अधिक किसानों के बैंक खातों में ₹62 करोड़ भी हस्तांतरित किए.