Home > देश > ‘माफी मांगे प्रेमानंद महाराज’, आखिर किस बात पर भड़क उठे जगद्गुरु परमहंस आचार्य, कह दी ऐसी बात…भड़क उठे सभी संत

‘माफी मांगे प्रेमानंद महाराज’, आखिर किस बात पर भड़क उठे जगद्गुरु परमहंस आचार्य, कह दी ऐसी बात…भड़क उठे सभी संत

Premanand Maharaj: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य इन दिनों अपने बयानों को लेकर घिरे हुए हैं। महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करना उनके लिए भारी पड़ रहा है। ज़मीन से लेकर अर्श तक, हर तरफ उनके बयानों के ख़िलाफ़ गुस्सा देखने को मिल रहा है। जैसे ही उनकी टिप्पणी वायरल हुई वैसे ही, प्रेमानंद महाराज का एक बयान भी वायरल होने लगा।

By: Heena Khan | Published: August 1, 2025 12:43:06 PM IST



Premanand Maharaj: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य इन दिनों अपने बयानों को लेकर घिरे हुए हैं। महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करना उनके लिए भारी पड़ रहा है। ज़मीन से लेकर अर्श तक, हर तरफ उनके बयानों के ख़िलाफ़ गुस्सा देखने को मिल रहा है। जैसे ही उनकी टिप्पणी वायरल हुई वैसे ही, प्रेमानंद महाराज का एक बयान भी वायरल होने लगा। लेकिन, काफी लोगों ने प्रेमानंद महाराज की बात को सही कहा है। वहीँ अब, जगतगुरु परमहंस आचार्य महाराज ने अनिरुद्धाचार्य को कम ज्ञानी भी बताया है।

भड़क उठे परमहंस आचार्य 

वायरल हो रही वीडियो पर वृंदावन पहुँचे परमहंस आचार्य महाराज ने कहा कि अनिरुद्धाचार्य में या तो ज्ञान की कमी है या फिर उन्हें धन का अहंकार है। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि प्रेमानंद महाराज ने लड़कियों के बारे में जो कुछ भी कहा, उनकी भावनाएँ तो सही थीं, लेकिन शब्द गलत थे। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रीजी रो रही हैं क्योंकि आपने लड़कियों के बारे में जो कहा है, वो बिल्कुल गलत है। मैं चाहता हूँ कि आप माफ़ी मांगें और एक बयान जारी करें, वरना समाज आपको कभी माफ़ नहीं करेगा।

CBSE Compartment Result 2025 Date: किस दिन जारी होगा 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट, इस तरह चेक करें अपना परिणाम

प्रेमानंद महाराज जी को लेकर कही ये बात 

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘मैं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की नगरी से चलकर श्रीजी की नगरी में पहुंचा हूं। यहां पहुंचकर मुझे पता चला कि श्रीजी की नगरी में लड़कियों को लेकर एक टिप्पणी की गई है। मैं उस टिप्पणी से बहुत नाराज हूं। खासकर तब जब कथावाचक के साथ-साथ संत प्रेमानंद महाराज ने भी टिप्पणी की। उन्हें राधा रानी का सबसे बड़ा भक्त बताया जाता है।

Advertisement