BJP New Chief Nitin Nabin: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का एलान कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को पार्टी का नया कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. जेपी नड्डा के बाद अब पार्टी की जिम्मेदारी वही संभालेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव की ओर से जारी लेटर में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. उपरोक्त नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.
कौन हैं नितिन नबीन?
नितिन नवीन, 45 साल के, बिहार के एक मंत्री हैं, जिन्हें भारतीय जनता पार्टी का नया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया गया है. नितिन नवीन सिन्हा एक भारतीय राजनेता और समाज सेवक हैं जो कायस्थ समुदाय से आते हैं. वह अनुभवी बीजेपी नेता नवीन किशोर सिन्हा के बेटे हैं. वह बांकीपुर से पांच बार विधायक रह चुके हैं. वह बिहार के सड़क निर्माण मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं.
छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रभारी
नितिन नबीन अभी छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रभारी है. 2023 में सह प्रभारी रहते हुए छत्तीसगढ़ में काम किया था. कांग्रेस को राज्य की सत्ता से जाना पड़ा था, बीजेपी की सरकार बनी. छत्तीसगढ़ में सरकार गठन में उनका अहम योगदान माना जाता है. छत्तीसगढ़ में चुनाव के बाद इनको प्रभारी नियुक्त किया गया. राम नवमी पर नितिन नबीन की ओर से हर साल पटना में बड़ा आयोजन किया जाता है. आयोजन में सीएम नीतीश कुमार के साथ केंद्रीय मंत्री भाग लेते रहे हैं. राम नवमी पर होने वाले आयोजन के लिए नितिन नबीन को जाना जाता है.
दिल्ली-NCR में कड़ाके की सर्दी! 16 शहरों में कोहरे की चेतावनी, राजस्थान में बढ़ी ठिठुरन
बिहार सरकार में कई बार बन चुके हैं मंत्री
पार्टी नेताओं ने कहा कि नवीन युवा हैं, फिर भी उन्हें शासन और लोगों और पार्टी दोनों की सेवा करने का काफी अनुभव है. वह युवा मोर्चा में भी सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं और राज्य प्रभारी के तौर पर जिम्मेदारियां संभालने का अनुभव रखते हैं. नवीन बिहार सरकार में कई बार मंत्री रह चुके हैं और पांच बार विधायक चुने गए हैं. वह फिलहाल बिहार में PWD मंत्री हैं और पटना में बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.
पीएम मोदी ने दी नितिन नबीन को बधाई
पीएम मोदी ने नए बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि उनकी ऊर्जा आने वाले समय में बीजेपी को मज़बूत करेगी. उन्होंने अपने X पर लिखा, ‘श्री नितिन नवीन जी ने एक मेहनती कार्यकर्ता के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. वह एक युवा और मेहनती नेता हैं, जिनके पास संगठन का अच्छा अनुभव है और बिहार में विधायक और मंत्री के तौर पर भी उनका रिकॉर्ड प्रभावशाली रहा है. उन्होंने लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए लगन से काम किया है. वह अपने विनम्र स्वभाव और ज़मीनी काम करने के तरीके के लिए जाने जाते हैं. मुझे विश्वास है कि उनकी ऊर्जा और समर्पण आने वाले समय में हमारी पार्टी को मज़बूत करेगा. उन्हें बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर बधाई.’
कौन हैं नितिन नवीन? जिन्हें भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने सबको चौंकाया