Home > देश > PM Modi News: गलवान घाटी संघर्ष के बाद पहली बार चीन जाएंगे PM Modi, SCO समिट में लेंगे हिस्सा

PM Modi News: गलवान घाटी संघर्ष के बाद पहली बार चीन जाएंगे PM Modi, SCO समिट में लेंगे हिस्सा

PM Modi China Visit : इस महीने के अंत में पीएम मोदी जापान और चीन का दौरा करेंगे। अभी तक की खबरों के मुताबिक जहां एक तरफ पीएम मोदी जापान में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से जा रहे हैं। तो वहीं चीन में वो शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेंगे।

By: Shubahm Srivastava | Last Updated: August 6, 2025 5:09:55 PM IST



PM Modi China Visit : पीएम मोदी इस महीने के अंत में जापान और चीन की यात्रा पर जाएँगे। खबरों के अनुसार, एक ओर जहाँ प्रधानमंत्री मोदी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से जापान जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर चीन में वे SCO की बैठक में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन के तियानजिन शहर जाएंगे।

30 अगस्त को जापान का दौरा

एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने से पहले, प्रधानमंत्री मोदी 30 अगस्त को जापान का दौरा करेंगे, जहाँ वे जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ वार्षिक भारत-जापान शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। सूत्रों के अनुसार, वहाँ से वे चीन के लिए रवाना होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों पर रूस से तेल खरीदने और अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे के अनुसार डॉलर के प्रभुत्व को चुनौती देने वाले समूह के लिए निशाना साधा है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह SCO की रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल

जून में, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के क़िंगदाओ में एससीओ के रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लिया था, जहाँ उन्होंने एक ऐसे दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था, जो सूत्रों के अनुसार, आतंकवाद और पहलगाम आतंकवादी हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, पर भारत के रुख को कमजोर करता। आतंकवाद के मुद्दे पर मतभेद के कारण, एससीओ ने संयुक्त बयान जारी नहीं करने का फैसला किया।

पहलगाम हमले का नहीं था जिक्र

एससीओ की अध्यक्षता करने वाले चीन और उसके “सदाबहार मित्र” पाकिस्तान ने एससीओ दस्तावेज़ में आतंकवाद से ध्यान हटाने की कोशिश की और पहलगाम हमले का कोई ज़िक्र नहीं किया। हालाँकि, दस्तावेज़ में बलूचिस्तान का जिक्र ज़रूर था, जो भारत पर पाकिस्तानी प्रांत में अशांति फैलाने का परोक्ष आरोप लगाने की एक कोशिश थी।

Bihar में रहने की जगह खोज रहे हैं Donald Trump? अचानक आया ऐसा आवेदन…देखकर अधिकारियों के उड़े होश

Advertisement