Home > देश > ‘कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी’, PM Modi ने सदन में Rahul Gandhi की पार्टी को ऐसा धोया, सपने में भी नहीं करेंगे ये वाली गलती

‘कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी’, PM Modi ने सदन में Rahul Gandhi की पार्टी को ऐसा धोया, सपने में भी नहीं करेंगे ये वाली गलती

PM Modi Speech in Loksabha: लोकसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, आदरणीय अध्यक्ष जी देश हैरान है कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी है। उन्होंने कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इनकी ये आदत जाती नहीं है। इनकी ये हिम्मत कि पहलगाम के आतंकी पाकिस्तानी थे इसका सबूत दो।

By: Sohail Rahman | Published: July 30, 2025 10:19:11 AM IST



PM Modi on Congress: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में पिछले दो दिनों से चर्चा हो रही है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बात रखी और देश की जनता को पूरी सच्चाई बताई। प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के उस बयान का हवाला दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि, पहलगाम में जो आतंकी आये थे वो पाकिस्तानी थे इसके क्या सबूत थे? इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस पाकिस्तान को क्लीनचिट देने पर तुली हुई है।

पीएम मोदी ने क्या कहा?

लोकसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, आदरणीय अध्यक्ष जी देश हैरान है कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीनचिट दे दी है। उन्होंने कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इनकी ये आदत जाती नहीं है। इनकी ये हिम्मत कि पहलगाम के आतंकी पाकिस्तानी थे इसका सबूत दो। इस पर पूरे सदन में हंगामा मच गया। जो मांग कांग्रेस कर रही है, वही मांग पाकिस्तान कर रहा है। आज जब सबूतों की कोई कमी नहीं है, सबकुछ आंखों के सामने दिखता है, तब ये हालत है। अगर ये सबूत न होते तब ये क्या करते?



Kargil War Hero: दस्तावेज नहीं दिखाते तो… कारगिल जंग लड़ चुके पूर्व सैनिक के साथ ऐसा घिनौना सुलूक, आधी रात को आ धमके और मांगने…

पी चिदंबरम ने क्या कहा था?

दरअसल, संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से ठीक पहले पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के एक बयान पर सियासी बवाल बढ़ता जा रहा है। उन्होंने एक इंटरव्यू में पहलगाम हमलावरों पर टिप्पणी की। चिदंबरम कहते नजर आए कि ‘इस बात का कोई सबूत नहीं है कि पहलगाम के आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे।’ हालांकि बाद में मामला तूल पकड़ता देख पी चिदंबरम ने इसपर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि, कुछ लोग इंटरव्यू के कुछ हिस्सों को काटकर गलत तरीके से पेश कर रहे हैं। पूरा इंटरव्यू क्विंट पर उपलब्ध है।

पत्नी चाहिए तो…’,बैंकवालों की गुंडागर्दी! उठा ले गए बीवी, लोन न चुकाने पर पति को दी ऐसी सजा, रहम की भीख मांगता रह गया शख्स

Advertisement