PM Kisan Yojana: बिहार विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. वोटिंग के बबाद नतीजे भी सामने आ चुके हैं. वहीं बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के दिन पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का इंतज़ार आखिरकार खत्म हो गया. जानकारी के मुताबिक 19 नवंबर को किसानों के खातों में 2,000 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी. यह जानकारी पीएम किसान सम्मान निधि खाते पर दी गई.
सरकार ने किए एलान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज यानी 14 नवंबर को सरकार ने यह जानकारी दी है. किसान कई महीनों से इस किस्त का इंतज़ार कर रहे थे. अब उनका इंतज़ार 19 नवंबर को खत्म होने वाला है क्योंकि सरकार ने खुद इसकी घोषणा कर दी है. लेकिन, किस्त ट्रांसफर की जानकारी देने के साथ ही सरकार की ओर से एक और जानकारी दी गई है. यह जानकारी रजिस्ट्रेशन से संबंधित है. पीएम किसान सम्मान निधि के आधिकारिक ट्विटर हैंडल X ने 21वीं किस्त जारी होने की जानकारी दी. पोस्ट में लिखा था, “पीएम-किसान 21वीं किस्त ट्रांसफर की तारीख – 19 नवंबर, 2025. कृपया लिंक पर क्लिक करें और अभी पंजीकरण करें.” पीएम किसान लाभार्थी सूची ऑनलाइन कैसे देखें
NDA में शामिल होंगे तेज प्रताप? भाई- बाप की भर-भरकर की बुराई, PM Modi और शाह के जप रहे नाम
कब शुरू हुई थी पीएम किसान सम्मान निधि योजना?
भारत सरकार ने साल 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत की थी. इस योजना का उद्देश्य देश के छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देना है. इस स्कीम के तहत हर साल किसानों को कुल 6 हजार रुपये की राशि दी जाती है, जो तीन समान किस्तों में उनके बैंक खातों में भेजी जाती है. यानी हर चार महीने में किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की किस्त ट्रांसफर की जाती है.