Home > देश > PM Kisan 21st Installment: आपका नाम भी पीएम किसान योजना लिस्ट से है गायब, तो तुरंत कर लें ये काम; नहीं तो खाते में नहीं आएंगे 2000 रुपये

PM Kisan 21st Installment: आपका नाम भी पीएम किसान योजना लिस्ट से है गायब, तो तुरंत कर लें ये काम; नहीं तो खाते में नहीं आएंगे 2000 रुपये

PM Kisan Yojana 21st Installment Date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त नवंबर में जारी हो सकती है. इस लाभ को पाने के लिए e-KYC, आधार-बैंक लिंकिंग व डिटेल्स अपडेट होना बेहद जरुरी है. सालाना ₹6000 की तीन किस्तों दो-दो हजार कर तीन बार आती है.

By: Preeti Rajput | Published: November 7, 2025 12:08:06 PM IST



PM Kisan Yojana 21st Installment: देश के करोड़ों किसानों के लिए एक राहत वाली खबर सामने आई है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan 21st installment) की 21वीं किस्त (2000 रुपये) नवंबर के पहले दो हफ्तों में ही जारी हो जाएगी. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक तारीख का एलान नहीं किया गया है. योजना के तहत हर साल 6 हजार रुपये तीन किस्तों में किसानों के खातों में आती है. लेकिन इस बार कई किसानों का नाम बेनिफिशियरी लिस्ट से गायब हो गया है. अगर आपने भी e-KYC, आधार लिंकिंग या बैंक डिटेल अपडेट नहीं की तो इस बार आपके खाते में दो हजार रुपये नहीं आएंगे. इसके लिए pmkisan.gov.in पर आप अपना नाम चेक कर सकते हैं. दरअसल, अधूरी e-KYC  गलत रिकॉर्ड या मिसमैच से नाम हट जाता है. इसी कारण अधिक जानकारी के लिए केवल आधिकारिक साइट इस्तेमाल करें. 

आपका नाम भी लिस्ट से है गायब? 

बता दें कि, पीएम किसान की किस्त डीबीटी से सीधे खाते में भेजी जाती है. लेकिन ट्रांसफर से पहले सभी राज्यों के डाटा की सख्त जांच होती है. अगर गलत और अधूरी जानकारी होती है, तो उसका नाम लिस्ट से हटाया जा सकता है. इसलिए हमेशा अपना नाम चेक करते रहें. सरकार डाटा वेरिफाई करती रहती है, ऐसे में किसानों को बेनिफिशियर लिस्ट से हटा देती है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट से नाम गायब होने के कारण किसानों को परेशानी हो रही है. 

विशेषज्ञों के मुताबिक, यह जानकारी अपडेट न करने से होता है. यदी आपकी  e-KYC अधूरी या एक्सपायर हो गई है या फिर बैंक खाता लिंक न हो तो नाम हट सकता है. इस योजना की 21वीं किस्त (₹2000) से पहले बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक करना जरूरी है. अगर आपका नाम गायब है, तो तुरंत सभी जानकारी अपडेट कर दें. 

कैसे देखें लिस्ट में नाम? 

  • pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  •  ‘Farmers Corner’ सेक्शन पर क्लिक करें.
  • ‘Beneficiary List’ पर जाएं
  •  राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव चुनें
  • इसके बाद ‘Get Report’ दबाएं
  • पूरी लिस्ट खुलकर सामने आ जाएगी 

Dawood Ibrahim का इतना खौफ! मां की कीमती चीज पर सरकारी नीलामी, खरीदने में कांप रहे खरीदार

कैसे करें जानकारी अपडेट? 

  • सबसे पहले e-KYC पूरी करें.
  • pmkisan.gov.in पर OTP से वेरिफाई करें.
  • CSC सेंटर पर फिंगरप्रिंट या फेस स्कैन से प्रक्रिया पूरी करें.

West Bengal voter list: 2002 की मतदाता सूची में अपना नाम कैसे चेक करें? यहां देखें पूरी स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया

Advertisement