Home > देश > ड्रोन बना डॉन! दामाद को चोर समझ उधेड़ दी बखिया, मामला जान आधी रात में UP की सड़कों पर नहीं निकल सकेंगे आप

ड्रोन बना डॉन! दामाद को चोर समझ उधेड़ दी बखिया, मामला जान आधी रात में UP की सड़कों पर नहीं निकल सकेंगे आप

UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा ज़िले से एक होश उड़ा देने वाला मामला सामने आ रहा है, दरअसल, यहाँ कुछ लोगों ने ड्रोन और चोरों की अफवाह के बीच दो युवकों को पकड़कर बुरी तरह कूट डाला। एक युवक ड्रोन और चोरों से बचाव के लिए पुराने टिन की बनी तीन-चार तलवारें लेकर अपने दोस्त के साथ ससुराल जा रहा था।

By: Heena Khan | Published: July 31, 2025 8:22:42 AM IST



UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा ज़िले से एक होश उड़ा देने वाला मामला सामने आ रहा है, दरअसल, यहाँ कुछ लोगों ने ड्रोन और चोरों की अफवाह के बीच दो युवकों को पकड़कर बुरी तरह कूट डाला। एक युवक ड्रोन और चोरों से बचाव के लिए पुराने टिन की बनी तीन-चार तलवारें लेकर अपने दोस्त के साथ ससुराल जा रहा था। वहीँ, रास्ते में कुछ ग्रामीणों ने उन्हें चोर समझकर पकड़ लिया। जिसके बाद उन्होंने बिना किसी पूछताछ के बाइक सवार युवकों पर हमला कर दिया, और ये दोनों बुरी तरह घायल हो गए।

तलवार लेकर जा रहे थे युवक 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये घटना मंगलवार देर रात की है। दरअसल, हसनपुर थाना क्षेत्र के मछरई गाँव में रहने वाले विपिन की गजरौला थाना क्षेत्र के नवादा गाँव में ससुराल है। वहीँ इन दिनों इलाके में ड्रोन उड़ने और चोरियों की अफवाह को लेकर हंगामा मचा हुआ है। इन्हीं अफवाहों के चलते विपिन ने घर में पड़े पुराने टिन के टुकड़ों को काटकर तीन-चार तलवारें बना ली थीं। वहीँ वो देर रात बाइक से अपने दोस्त बुद्धसेन के साथ नवादा गाँव स्थित अपनी ससुराल के लिए उन तलवारों को लेकर निकल पड़ा। इसके बाद जो हुआ वो काफी खौफनाक था। 

राक्षस निकला टीचर! खराब हैंडराइटिंग देख 7 साल के मासूम के साथ की ऐसी हैवानियत, जानकर हर मां-बाप का पसीज जाएगा दिल

गांव वालों ने लगाई क्लास 

जानकारी के मुताबिक, जैसे ही दोनों दोस्त भीखनपुर शुमाली गाँव पहुँचे, वहां पहुँचते ही कुछ ग्रामीण चोरों की अफवाह के बीच गाँव में पहरा दे रहे थे। तभी ग्रामीणों ने तलवार लिए बाइक सवार दो युवकों को देखा, तो उन्हें चोर समझ लिया। जिसके बाद उन्होंने दोनों को पकड़ लिया और उनकी बेरहमी से पिटाई कर डाली। चीख-पुकार सुनकर बाकि ग्रामीण भी तुरंत मौके पर पहुँच गए। उन्होंने भी विपिन और उसके दोस्त को बाँधकर बेरहमी से पीटना जारी रखा। 

Advertisement