Home > देश > Pawan Singh Threat Case: जो सलमान खान के साथ काम करेगा, उसे एके-47…भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को मिली धमकी पर बिश्नोई गैंग का ऑडियो वायरल

Pawan Singh Threat Case: जो सलमान खान के साथ काम करेगा, उसे एके-47…भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को मिली धमकी पर बिश्नोई गैंग का ऑडियो वायरल

Lawrence Bishnoi gang: ऑडियो मैसेज में हरि बॉक्सर ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि पवन सिंह को उनकी गैंग की तरफ से न तो कोई कॉल किया गया और न ही किसी तरह की धमकी दी गई.

By: Shubahm Srivastava | Published: December 13, 2025 6:55:12 PM IST



Pawan Singh Threat case: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को धमकी दिए जाने के मामले में अब एक नया और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है. इस पूरे प्रकरण में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से एक ऑडियो मैसेज जारी किया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि गैंग का इस धमकी से कोई लेना-देना नहीं है. यह ऑडियो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े बताए जा रहे गैंगस्टर हरि बॉक्सर की ओर से सामने आया है.

ऑडियो मैसेज में हरि बॉक्सर ने क्या कहा?

ऑडियो मैसेज में हरि बॉक्सर ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि पवन सिंह को उनकी गैंग की तरफ से न तो कोई कॉल किया गया और न ही किसी तरह की धमकी दी गई. उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग को बेवजह घसीटा जा रहा है. हरि बॉक्सर के अनुसार, संभव है कि पवन सिंह सुरक्षा लेने के उद्देश्य से इस तरह के दावे कर रहे हों. उन्होंने यह भी कहा कि गैंग के नाम पर झूठा मामला बनाकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है.

पवन सिंह को नहीं दी गई कोई धमकी

हरि बॉक्सर ने यह भी दावा किया कि पवन सिंह ने उनके खिलाफ गलत बयान दिए हैं और थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है, जबकि हकीकत में गैंग की ओर से किसी भी तरह की धमकी नहीं दी गई. उन्होंने दोहराया कि इस पूरे मामले से लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कोई संबंध नहीं है. ऑडियो में हरि बॉक्सर ने यह भी कहा कि उनकी गैंग जो भी करती है, खुलेआम करती है और किसी भी बात की जिम्मेदारी लेने से पीछे नहीं हटती.

जो सलमान खान के साथ काम करेगा, उसे एके-47…

हालांकि, इसी ऑडियो मैसेज में एक बेहद विवादित बयान भी सामने आया है. हरि बॉक्सर ने कहा कि “जो सलमान खान के साथ काम करेगा, उसे हम धमकी नहीं देंगे, बल्कि एके-47 की गोलियों से भून देंगे.” इस बयान ने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है, क्योंकि यह सीधे तौर पर हिंसा की धमकी की ओर इशारा करता है.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मिले थे धमकी भरे मैसेज

गौरतलब है कि 6 दिसंबर को पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी भरे मैसेज मिले थे. इन मैसेज में उनसे कहा गया था कि वह जो काम कर रहे हैं, उसे बंद करें और सलमान खान के साथ काम न करें. धमकी मिलने के समय पवन सिंह मुंबई में मौजूद थे और बिग बॉस के फिनाले में गेस्ट के तौर पर शामिल होने वाले थे.

पवन सिंह की बढ़ाई गई सुरक्षा

धमकी सामने आने के बाद पवन सिंह से जुड़े सूत्रों ने बताया था कि पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, बल्कि केवल जानकारी दी गई है. इसके बाद एहतियातन उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और प्रोटोकॉल को सख्त किया गया, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. फिलहाल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जारी इस ऑडियो मैसेज के बाद मामला और उलझता नजर आ रहा है और जांच का रुख अब इस नए दावे की ओर मुड़ सकता है.

Kerala Local Body Election Results 2025: शशि थरूर और वामपंथों के गढ़ में बीजेपी ने गाड़ा झंडा, ढह गया LDF का 4 दशक पुराना किला

Advertisement