Home > देश > Anurag Thaukr on Operation Sindoor: ये नया भारत है, डोजियर नहीं डोज देगा…अनुराग ठाकुर ने किसे दी वार्निंग? विपक्ष को भी तबियत से धोया!

Anurag Thaukr on Operation Sindoor: ये नया भारत है, डोजियर नहीं डोज देगा…अनुराग ठाकुर ने किसे दी वार्निंग? विपक्ष को भी तबियत से धोया!

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, सेना की उपलब्धि पर आप (विपक्ष) चुप क्यों रहते हैं? इस लड़ाई में भारत ने एक भी सैनिक नहीं खोया, कोई युद्ध नहीं हुआ, फिर भी हम जीत गए। प्रधानमंत्री मोदी की नीति और सेना की रणनीति काम आई।

By: Ashish Rai | Published: July 28, 2025 9:31:44 PM IST



Anurag Thaukr on Operation Sindoor: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, सबसे पहले मैं भारतीय सेना के वीर जवानों के साहस को नमन करता हूँ। प्रधानमंत्री मोदी ने हर बार शांति का हाथ बढ़ाया लेकिन पाकिस्तान ने हर बार आतंकवाद का रास्ता अपनाया। प्रधानमंत्री मोदी लाहौर भी गए लेकिन बदले में उन्हें क्या मिला… बार-बार आतंकी हमले। इस साल 22 अप्रैल को पहलगाम में जो हुआ, उसका ज़िक्र करते हुए विपक्ष के किसी भी सदस्य ने यह नहीं कहा कि लोगों को उनका धर्म पूछकर मारा गया। विपक्ष को इतना कुछ कहने में क्या दर्द था? जब रक्षा मंत्री सेना के शौर्य का बखान कर रहे थे, तब किसी ने एक बार भी ताली नहीं बजाई।

भाजपा सांसद ने कहा, उस शाम भारत के घरों में दीये नहीं जले। आतंकवादियों ने हमारी बहनों का सिंदूर पोंछ दिया। उन्होंने 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती देने का दुस्साहस किया। हमले के बाद प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत आतंकवादियों को उनकी कल्पना से परे सज़ा देगा। हमने ऑपरेशन सिंदूर में भी यही देखा। 7 मई को हमने दुश्मन को जवाब दिया और आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला किया। 25 मिनट में 9 ठिकानों पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया गया।

India-Pakistan Military Power: ‘पाकिस्तान से मुकाबले का मतलब है अपना स्तर कम करना’, रक्षामंत्री ने इसलिए कही ऐसी बात, दोनों देशों की ताकत में जमीन-आसमान का अंतर

भारत सबूत नहीं, ताबूत भेजेगा

उन्होंने कहा, हमने दुनिया को साफ़ शब्दों में बता दिया है कि अगर भारत के खिलाफ कोई भी आतंकी कार्रवाई की गई, तो ऐसा जवाब दिया जाएगा कि आने वाली पीढ़ियाँ उसे याद रखेंगी। भारत डोजियर नहीं, बल्कि खुराक देगा। भारत आतंकियों के आकाओं को सबूत नहीं, बल्कि ताबूत भेजेगा। यह नया भारत है। अगले दिन जब पाकिस्तान ने भारतीय सेना और लोगों पर हमला करने की कोशिश की, तो भारतीय सेना ने एक बार फिर पाकिस्तान के 11 एयरबेस पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया।

कृपया राहुल गांधी तक यह संदेश पहुँचाएँ

अनुराग ठाकुर ने कहा, रहीम खान एयरबेस बैलगाड़ी चलाने लायक नहीं है। पाकिस्तान कहता था कि वह हज़ारों साल तक भारत से युद्ध लड़ता रहेगा, लेकिन वह 48 घंटे भी भारतीय सेना का मुकाबला नहीं कर सका। कृपया राहुल गांधी तक यह संदेश पहुँचाएँ कि भारतीय सेना वहीं वार करती है जहाँ उसे सबसे ज़्यादा चोट पहुँचती है।

अगर मुझ पर भरोसा नहीं है, तो इशाक डार से पूछ लीजिए

भाजपा सांसद ने कहा, पाकिस्तान के जनरल जिहादी बंकरों में छिपे हुए थे। अगर मुझ पर भरोसा नहीं है, तो उनके उप-प्रधानमंत्री इशाक डार से पूछ लीजिए, जिन्होंने कहा था, “भारतीय सेना हमें मार रही थी। हम लाचार थे। हमारे पास युद्धविराम की भीख माँगने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।” अनुराग ठाकुर ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी की ज़ीरो टॉलरेंस नीति पूरी दुनिया के सामने है।

सेना की उपलब्धि पर आप चुप क्यों रहते हैं?

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, सेना की उपलब्धि पर आप (विपक्ष) चुप क्यों रहते हैं? इस लड़ाई में भारत ने एक भी सैनिक नहीं खोया, कोई युद्ध नहीं हुआ, फिर भी हम जीत गए। प्रधानमंत्री मोदी की नीति और सेना की रणनीति काम आई। ऑपरेशन सिंदूर में पूरी दुनिया ने भारतीय सेना का पराक्रम देखा। ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया को भारत की ताकत का पता चला।

ज़ीरो टॉलरेंस नीति दुनिया के लिए एक कड़ा संदेश है

उन्होंने कहा, दीपेंद्र हुड्डा रक्षा बजट की बात कर रहे थे। मैं कहना चाहता हूँ कि मोदी सरकार में बजट 2.5 लाख करोड़ से बढ़कर 6.81 लाख करोड़ हो गया है। हमारी जीरो टॉलरेंस नीति दुनिया के लिए एक कड़ा संदेश है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के रडार स्टेशनों को नष्ट कर दिया। 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। हमने किसी का इंतज़ार नहीं किया। हमने आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा।

Operation Mahadev में नेस्तनाबूद हुए बैसरन में खूनी खेल खेलने वाले सुलेमान और यासिर, भारतीय सेना ने खोदी कब्र, जानें क्या है इनकी क्राइम कुंडली?

Advertisement