Home > देश > Parliament Monsoon Session: विपक्षी सांसदों के सामने हाथ जोड़कर खड़े हो गए शिवराज सिंह, फिर भी नहीं पसीजा अखिलेश-राहुल गांधी का दिल, Video हुआ वायरल

Parliament Monsoon Session: विपक्षी सांसदों के सामने हाथ जोड़कर खड़े हो गए शिवराज सिंह, फिर भी नहीं पसीजा अखिलेश-राहुल गांधी का दिल, Video हुआ वायरल

Shivraj Singh Chauhan: केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान सवालों के जवाब देने के लिए खड़े ही हुए थे कि विपक्षी सांसद तख्तियां लेकर अपनी सीटों पर खड़े हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद शिवराज ने विपक्षी सांसदों से हाथ जोड़कर कहा कि आज किसानों का दिन है। 20 में से 12 सवाल किसानों के हैं। ऐसे में प्रश्नकाल चलने दिया जाए।

By: Sohail Rahman | Published: July 22, 2025 2:35:54 PM IST



Shivraj Singh Chauhan: लोकसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर महासंग्राम जारी है। सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को हालात ऐसे बने कि लोकसभा की कार्यवाही महज 2 मिनट बाद ही स्थगित करनी पड़ी, जबकि राज्यसभा की कार्यवाही महज 4 मिनट बाद ही स्थगित करनी पड़ी। दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान सवालों के जवाब देने के लिए खड़े ही हुए थे कि विपक्षी सांसद तख्तियां लेकर अपनी सीटों पर खड़े हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद शिवराज ने विपक्षी सांसदों से हाथ जोड़कर कहा कि आज किसानों का दिन है। 20 में से 12 सवाल किसानों के हैं। ऐसे में प्रश्नकाल चलने दिया जाए।

हाथ जोड़कर शिवराज सिंह ने क्या कहा?

शिवराज ने हाथ जोड़कर विपक्षी सांसदों को संबोधित करते हुए कहा, ‘किसानों के सवाल आने दीजिए। सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है। हम आज किसानों के लिए सरकार की योजना पेश करना चाहते हैं।’ खेती और किसानों पर चर्चा हो।’ शिवराज ने दो बार हाथ जोड़कर विपक्षी सांसदों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन हंगामा नहीं थमा। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को समझाया कि किसानों पर चर्चा हो रही है। आप प्रश्नकाल नहीं चलने देना चाहते, यह ठीक नहीं है। बिरला ने विपक्षी सांसदों के शोरगुल और तख्तियों पर नाराजगी जताई। इस पर भी हंगामा हुआ, दो मिनट बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।



JP Nadda On Jagdeep Dhankhar: जगदीप धनखड़ ने क्यों दिया इस्तीफा? जेपी नड्डा ने बताई अंदर की बात, बंद हो जाएगा विपक्ष का मुंह

राज्यसभा में भी जारी रहा विपक्ष का हंगामा

दूसरी ओर, संसद के उच्च सदन राज्यसभा में भी यही स्थिति रही। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। यहाँ भी उपसभापति हरिवंश ने विपक्षी सदस्यों को समझाने की कोशिश की और उनसे शांत रहने का आग्रह किया, लेकिन हंगामा जारी रहने के कारण सदन की कार्यवाही 4 मिनट बाद ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। 12 बजे जब राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा और फिर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

‘पहले भी तो बीमार होते थे’, इस पावरफुल लेडी ने Jagdeep Dhankhar के इस्तीफे पर कह दी ऐसी बात, पूरा विपक्ष करने लगा वाह-वाही

Advertisement