Home > देश > Parliament Monsoon Session: ‘पानी और खून साथ नहीं बहेगा फिर आप क्रिकेट मैच…’,  एशिया कप में भारत-Pak मैच को लेकर फायर हुए ओवैसी, सरकार से पूछ डाले तीखे सवाल

Parliament Monsoon Session: ‘पानी और खून साथ नहीं बहेगा फिर आप क्रिकेट मैच…’,  एशिया कप में भारत-Pak मैच को लेकर फायर हुए ओवैसी, सरकार से पूछ डाले तीखे सवाल

ओवैसी ने कहा, 'भारतीय सेना ने बहावलपुर पर हमला करके आतंकियों के दिल पर वार किया। ऑपरेशन सिंदूर में जीत के बाद देश के लोगों में जोश पैदा हुआ था। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि सरकार ने इसका फ़ायदा नहीं उठाया।'

By: Ashish Rai | Published: July 28, 2025 10:46:51 PM IST



Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र का आज छठा दिन है। लोकसभा में दोपहर 2 बजे से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चल रही है। इस दौरान AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा।

Video: अपने ही विदेश मंत्री पर विश्वास नहीं, 20 साल तक वहीं बैठे रहेंगे… संसद में दिखा गृह मंत्री अमित शाह का रौद्र रूप

‘आप किस मुंह से Pak के साथ क्रिकेट मैच खेलेंगे?’

उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने कहा कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते। आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं हो सकते। मेरा सरकार से सवाल है कि क्या आपकी अंतरात्मा आपको बैसारन घाटी में मारे गए लोगों के साथ व्यापार बंद करने की इजाज़त देती है? उनके जहाज हमारे जलक्षेत्र में नहीं आ सकते। फिर आप किन हालात में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलेंगे? यह तय करके कि पानी और खून साथ-साथ नहीं बहेंगे, आप क्रिकेट मैच खेलेंगे।”

ट्रंप के युद्धविराम के दावे का मुद्दा उठाते हुए ओवैसी ने कहा, ‘व्हाइट हाउस में बैठा एक श्वेत व्यक्ति युद्धविराम की घोषणा करता है, यही आपका राष्ट्रवाद है। मेरा सरकार से सवाल है कि हम अमेरिका के मित्र देश हैं। क्या वे दोस्ती निभा रहे हैं?’ अगर आप अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान को ग़लत कह रहे हैं, तो अपने पायलटों की तारीफ़ कीजिए। आप तो वो भी नहीं कर रहे।’

‘पाकिस्तान और आईएसआई भारत में आतंक फैलाना चाहते हैं’

ओवैसी ने कहा, ‘भारतीय सेना ने बहावलपुर पर हमला करके आतंकियों के दिल पर वार किया। ऑपरेशन सिंदूर में जीत के बाद देश के लोगों में जोश पैदा हुआ था। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि सरकार ने इसका फ़ायदा नहीं उठाया।’

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तानी सेना और आईएसआई का मक़सद भारत को कमज़ोर करना है। अगर हमें इन ताक़तों को कमज़ोर करना है, तो देश में एकता बनाए रखनी होगी। अगर हम बुलडोज़र, बल या धर्म के ज़रिए किसी को निशाना बनाते हैं, तो उन पड़ोसी देशों के आतंकी कामयाब हो सकते हैं।’

Terrorist killed: न होती ये गलती… तो कभी न मारा जाता पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड मूसा! कैसे चीन अनचाहे बना Operation Mahadev की वजह?

Advertisement