Pakistani spy in India: दिल्ली से सटे नोएडा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस रियल एस्टेट कारोबारी को शक है कि उसकी पत्नी पाकिस्तानी जासूस है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों की तलाश की जा रही है और उन्हें वापस भेजा जा रहा है। जासूसों की तलाश कर उन्हें कानून के दायरे में लाया जा रहा है। ऐसे में नोएडा के इस कारोबारी द्वारा अपनी पत्नी पर लगाया गया यह आरोप बेहद गंभीर है।
दैनिक हिंदुस्तान की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में नोएडा के इस कारोबारी ने अपनी पत्नी पर शक जताया है। शख्स का कहना है कि उसकी शादी साल 2019 में मैट्रिमोनियल साइट के जरिए मथुरा की एक लड़की से हुई थी। उसका आरोप है कि पाकिस्तानी युवक से शादी होने के बावजूद उसने झूठ बोलकर कारोबारी से शादी कर ली। लेकिन शादी के तीन महीने बाद ही वह लापता हो गई। कारोबारी ने इस संबंध में सरकार और पुलिस से जांच की मांग की है।
होली पर गई और वापस नहीं लौटी
कारोबारी लोकेश राठी नोएडा के सेक्टर 105 स्थित जज कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने नोएडा और दिल्ली पुलिस से अपनी पत्नी के लापता होने और पाकिस्तानी जासूस होने की शिकायत की है। लोकेश ने बताया कि दिसंबर 2019 में उनकी शादी हुई थी और फिर दोनों साथ रहने लगे। लेकिन कोरोना के दौरान होली पर वह अपने मायके मथुरा चली गईं और 12 मार्च 2020 को उनकी पत्नी अचानक लापता हो गईं। उनका कहना है कि जब उन्होंने अपनी पत्नी की खोज शुरू की तो परत दर परत उनके राज खुलने लगे।
सच सामने आने पर उनका परिवार सदमे में है। लोकेश राठी ने बताया कि पत्नी के अचानक लापता होने पर उन्होंने दिल्ली के द्वारका थाने और नोएडा के सेक्टर 39 थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। अब उनका कहना है कि उनकी पत्नी के पासपोर्ट की भी जांच होनी चाहिए।
पत्नी ने लगाया घरेलू हिंसा का आरोप
दैनिक हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक अनुसार की पत्नी ने भी दिल्ली के द्वारका थाने में उनके विरुद्ध घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। दहेज उत्पीड़न मामले में पुलिस ने चार्जशीट भी दाखिल कर दी है। लोकेश ने चार्जशीट को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। लेकिन घरेलू हिंसा मामले में पत्नी पर ही सुनवाई में शामिल न होने का आरोप है।
चीन में पाकिस्तानी युवक से शादी
कारोबारी का कहना है कि शादी से पहले उनकी पत्नी 2004 में एमबीबीएस की पढ़ाई करने चीन गई थी। इस दरम्यान उसने चीन में पाकिस्तानी युवक अतीक से शादी कर ली। इस शादी के एक साल बाद उनका एक बेटा भी हुआ, जो फिलहाल पाकिस्तान में रह रहा है। चीन में रहने के दौरान वह कई बार पाकिस्तान गई। 2011 में भारत आने के बाद भी वह मई 2012 में पाकिस्तान गई और वहां 3 महीने 17 दिन रही। इतना ही नहीं, लौटने के एक हफ्ते बाद वह फिर पाकिस्तान गई और पांच दिन रही।
लोकेश को जान से मारने की धमकियां मिलती हैं
लोकेश का कहना है कि उसकी पत्नी पाकिस्तान आती-जाती रहती है। इतना ही नहीं, वह दिल्ली के साथ-साथ दूसरे शहरों के लोगों के संपर्क में भी रहती है। जब उन्होंने अपनी पत्नी के पाकिस्तान कनेक्शन के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की तो उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को अज्ञात नंबरों से जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं। उन्होंने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।

