Operation Mahadev: 22 अप्रैल 2025 का मनहूस दिन था जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम घाटी में अपने जीवन के कुछ हसीं पल बिता रहे 26 मासूम पर्यटकों को 4 बंदूकधारी आतंकियों ने धर्म पूछकर गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस आतंकी हमले के बाद ये चारों आतंकवादी इधर से उधर छुपते-छुपाते घुमते रहे। कुछ गवाहों के बयानों के आदह्र पर इन चारों के स्केच जारी किये थे लेकिन इसके बाद भी इनका कुछ पता नहीं चला। ऑपरेशन संदूर में भी इन आतंकियों के मारे जाने की कोई खबर सामने नहीं आई थी। लेकिन अब उस बर्बर घटना के 96 दिन बाद भारतीय सेना ने आखिर उन्हें ढूंढ ही लिया।
ऑपरेशन सिन्दूर के बाद अब ऑपरेशन महादेव में 3 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। संभवतः यह वही हैं जिनका पहलगाम आतंकी हमले के बाद स्केच जारी किया गया था। आप नीचे दी गई तस्वीरों में इन आतंकियों के चेहरों को देख सकते हैं।
चले गए हैं या बचे हुए हैं #OperationMahadev pic.twitter.com/5hT8nuowBo
— हर्ष वर्धन त्रिपाठी 🇮🇳Harsh Vardhan Tripathi (@MediaHarshVT) July 28, 2025
तीन आतंकवादी ढेर, मारा गया कमांडर मूसा
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ही श्रीनगर में हुई एक मुठभेड़ में पहलगाम में चार आतंकियों में से तीन आतंकवादी ढेर कर दिए गये हैं। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पास हरवन इलाके में ऑपरेशन महादेव के तहत आतंकियों और भारतीय सेना के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, इन तीन आतंकियों में पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड मूसा सुलेमानी भी शामिल है। यह मुठभेड़ ज्वारवान रिज और महादेव रिज के बीच के इलाके हुई।

बताया जा रहा है कि सुबह करीब 11 बजे जब सेना की एरिया डोमिनेशन पार्टी नियमित गश्त पर थी, तो उन्होंने तीन संदिग्ध आतंकियों को देखा। इसके बाद तुरंत मुठभेड़ शुरू हो गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कितने आतंकी मारे गए हैं, लेकिन शुरुआती संकेतों से पता चलता है कि सभी आतंकी मारे गए हैं और इलाके में कोई भी आतंकी जिंदा नहीं बचा है। सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।