Oleev Active Oil Scam : आज-कल लोग क्वालिटी असलियत नहीं सिर्फ नाम पर समान खरीदते हैं. हममें से ज्यादातर लोग जब बाजार में ग्रीन कलर वाले पैक में Oleev Active जैसा नाम देखते हैं, तो हमें तुरंत लगता है कि ये ओलिव ऑयल (जैतून का तेल) होगा यानी एक सेहतमंद और महंगा तेल. लेकिन जरा ध्यान से देखें, तो नीचे छोटे अक्षरों में लिखा होता है Multi Source Edible Oil. यही वो जगह है जहां से सच्चाई सामने आने लगती है.
सच्चाई – सिर्फ 20% ओलिव ऑयल
इस तेल में 80 प्रतिशत Rice Bran Oil (चोकर का तेल) और सिर्फ 20 प्रतिशत Olive Oil होता है. यानी ये शुद्ध जैतून का तेल नहीं है, बल्कि दो अलग-अलग तेलों का मिश्रण है और हैरानी की बात ये है कि जो 20 प्रतिशत ओलिव ऑयल इसमें है, वो भी Pomace Olive Oil है. ये जैतून तेल की सबसे बेकार क्वालिटी वाला तेल माना जाता है.
Oleev Active Oil Packaging : पैकेजिंग और भ्रम
पैकिंग का रंग हरा, नाम में Olive शब्द और नीचे लिखा With the goodness of olive oil ये सब देखकर कोई भी आम व्यक्ति धोखा खा सकता है. देखने में ये पूरी तरह Olive Oil जैसा लगता है, लेकिन असल में ये एक मिलावटी तेल है. कई परिवारों ने इसे ये सोचकर खरीदा कि वे शुद्ध ओलिव ऑयल इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि सच्चाई कुछ और ही निकली.
ऐसी मार्केटिंग क्यों चलती है?
दुर्भाग्य से भारत में खाद्य पदार्थों की पैकेजिंग और विज्ञापन से जुड़ी जागरूकता कम है. कंपनियां इस कमी का फायदा उठाकर ऐसे शब्द और रंग चुनती हैं, जिससे उपभोक्ता भ्रमित हो जाए. नियमों में भी कई बार इतनी ढील होती है कि मल्टी सोर्स ऑयल को ओलिव एक्टिव जैसे नाम से बेचना पूरी तरह वैध हो जाता है.