PAN Aadhaar Linking Status Check: भारत सरकार ने अब PAN और Aadhaar लिंकिंग की स्थिति जांचने का आसान तरीका जारी किया है, जिसमें इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ती. टैक्सपेयर्स सिर्फ एक साधारण SMS भेजकर यह जान सकते हैं कि उनका PAN और Aadhaar आपस में लिंक है या नहीं.
आयकर विभाग ने सभी टैक्सदाताओं के लिए PAN और Aadhaar को लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. यदि यह प्रक्रिया पूरी नहीं हुई, तो PAN ‘इनएक्टिव’ माना जाएगा. इसका असर वित्तीय लेनदेन, टैक्स रिफंड, बैंक अकाउंट वेरिफिकेशन, निवेश और अन्य सरकारी सेवाओं पर पड़ेगा.
भक्ति के नाम पर बड़ा खेल! तिरुपति लड्डू केस की जांच ने खोले कई राज़, हवाला कनेक्शन भी आया सामने
SMS से स्टेटस चेक करने का तरीका-
सबसे पहले अपने मोबाइल फोन का SMS ऐप खोलें.
नया संदेश टाइप करें इस फॉर्मेट में-
UIDPAN <स्पेस> <12 अंकों का Aadhaar नंबर> <स्पेस> <10 अंकों का PAN नंबर>
उदाहरण: UIDPAN 123456789012 ABCDE1234F
यह संदेश 567678 या 56161 नंबर पर भेजें.
कुछ ही सेकंड में आयकर विभाग से SMS के जरिए जवाब मिलेगा —
अगर लिंक हुआ है, तो संदेश होगा-
Your PAN <PAN Number> is already linked with Aadhaar <Aadhaar Number>
अगर लिंक नहीं हुआ है, तो संदेश मिलेगा-
Your PAN <PAN Number> is not linked with Aadhaar <Aadhaar Number>
अगर PAN-Aadhaar लिंक नहीं है-अगर SMS से पता चलता है कि आपका PAN और Aadhaar लिंक नहीं है, तो इसे दो तरीकों से जोड़ा जा सकता है — ऑनलाइन: incometax.gov.in
वेबसाइट पर जाकर “Link Aadhaar” सेक्शन में PAN, Aadhaar और मोबाइल नंबर दर्ज करें. OTP वेरिफिकेशन के बाद प्रक्रिया पूरी करें.
SMS के जरिए: वही UIDPAN फॉर्मेट में संदेश 567678 या 56161 पर भेजें.
लिंक न होने के नुकसान
यदि लिंक नहीं हुआ, तो PAN निष्क्रिय हो जाएगा, जिससे ITR फाइल करना, बैंक या म्यूचुअल फंड से जुड़े लेनदेन, सब्सिडी, PF और क्रेडिट स्कोर सभी प्रभावित होंगे.
SIR Online Form: ऑफिशियल वेबसाइट से लेकर पूरी प्रक्रिया तक, यहां जानें- हर एक सवाल का जवाब