Home > देश > बच गई भारत की बेटी! निमिषा प्रिया को मिली नई जिंदगी, केरल की नर्स को अब नहीं मिलेगी यमन में फांसी

बच गई भारत की बेटी! निमिषा प्रिया को मिली नई जिंदगी, केरल की नर्स को अब नहीं मिलेगी यमन में फांसी

Nimisha Priya: भारत की बेटी ही नहीं बल्कि इस समय भारत को एक बड़ी जीत मिली है। जी हाँ राहत की खबर है कि भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को राहत मिल गई है। अब उन्हें यमन में फांसी के फंदे पर नहीं लटकाया जाएगा।

By: Heena Khan | Published: July 29, 2025 7:32:34 AM IST



Nimisha Priya: भारत की बेटी ही नहीं बल्कि इस समय भारत को एक बड़ी जीत मिली है। जी हाँ राहत की खबर है कि भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को राहत मिल गई है। अब उन्हें यमन में फांसी के फंदे पर नहीं लटकाया जाएगा। जी हाँ अब केरल की इस नर्स को यमन में फांसी नहीं दी जाएगी। इस सज़ा को रद्द करवाने की कोशिश कर रहे धार्मिक मुस्लिम नेता, ‘भारत के ग्रैंड मुफ़्ती’ कंठपुरम एपी अबूबकर मुसलियार के कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है।

पलटा गया फैसला 

इस दौरान ग्रैंड मुफ्ती के कार्यालय ने समाचार एजेंसी को बताया कि निमिशा प्रिया की मौत की सज़ा अब पूरी तरह से रद्द कर दी गई है। यह सज़ा पहले निलंबित थी। अब फांसी के फैसले को पूरी तरह से पलट दिया गया है। इस फैसले को लेकर यमन की राजधानी सना में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में फैसला लिया गया कि मौत की सज़ा रद्द कर दी जाए।

Parliament Monsoon Session Day 6 Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी, चंद्रशेखर आजाद ने सरकार की विदेश नीति पर उठाए सवाल

नहीं छोड़ी उम्मीद 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि निमिषा प्रिया की जान बचाने के लिए भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कोशिशें की जा रही थीं। वहीँ निमिषा प्रिया के परिवार ने उनकी जान बचाने की उम्मीद नहीं छोड़ी थी। सिर्फ यही नहीं, निमिषा की 13 साल की बेटी मिशेल भी उन्हें बचाने के लिए यमन की राजधानी सना पहुँची थी। उसने अपनी माँ को माफ़ करने की अपील की थी। वहीँ आज निमिषा के घर वालों की दुआएं भी कुबूल हो गईं और उन्हें राहत भी मिल गई। 

Advertisement