Home > देश > Delhi Car Explosion: लाल किले के पास बड़ा धमाका, चारों तरफ मची अफरातफरी; पूरी दिल्ली में अलर्ट

Delhi Car Explosion: लाल किले के पास बड़ा धमाका, चारों तरफ मची अफरातफरी; पूरी दिल्ली में अलर्ट

Blast in Delhi: दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के निकट सोमवार शाम को एक जोरदार धमाके से हड़कंप मच गया, जिससे आसपास की दुकानों के दरवाजे-खिड़कियां टूट गईं और इलाके में दहशत फैल गई.

By: Sohail Rahman | Last Updated: November 10, 2025 7:49:46 PM IST



Delhi Red Fort Blast: दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास सोमवार शाम को एक जोरदार धमाके से हड़कंप मच गया, जिससे आसपास की दुकानों के दरवाजे-खिड़कियां टूट गईं और इलाके में दहशत फैल गई. धमाके की सटीक वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. जानकारी सामने आने के बाद तुरंत दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर पहुंच गई है छानबीन में जुट गयी है. लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को सतर्क कर दिया गया है. धमाके की वजह से कई बसों और अन्य वाहनों में भी आग लगी है.

मौके पर पहुंची दमकल की 10 गाड़ियां

जानकारी के मुताबिक, लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास एक कार में धमाके की कॉल आई, जिसके बाद 3 गाड़ियों में भी आग लग गई. दमकल विभाग का कहना है कि उन्हें कार में धमाके की कॉल मिली है. इसको लेकर अग्निशमन विभाग का बयान भी सामने आया है. जिसमें कहा गया है कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में विस्फोट की सूचना मिली थी, जिसके बाद तीन-चार गाड़ियों में भी आग लग गई और उन्हें नुकसान पहुंचा. इसके अलावा ये जानकारी सामने आ रही है कि कुल 7 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. इसके अलावा, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई है. आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है.

यह भी पढ़ें :- 

हैदराबाद में बड़ा बवाल, हिंदू लड़कियों के साथ हो रही ‘अश्लील हरकत’; सवालों के घेरे में AIMIM

जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली पुलिस अब इसकी जांच में जुट गई है कि क्या गाड़ी के अंदर कोई विस्फोटक सामग्री थी या फिर इस धमाके के पीछे कुछ और ही वजह है. घटना के बाद दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी हैं. इलाके के डीसीपी भी घटनास्थल पर हैं. लाल किले के पास जहां ये धमाका हुआ है वह काफी भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है. फिलहाल धमाके वाली जगह पर ट्रैफिक मूवमेंट बंद है.
लाल किले के पास धमाके के बाद पूरे दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं केंद्रीय जांच एजेंसियां भी इस मामले की जांच के लिए पहुंच रही है. गृह मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक लाल किले के पास जोरदार आवाज सुनाई दी है जिसके बाद आग लगी है. एनआईए और एनएसजी की टीम भी मौके पर पहुंच रही है और थोड़ी देर में धमाके के वजह की जांच करेगी.

यह भी पढ़ें :- 

कौन है Adil Ahmed Rather? फरीदाबाद में विस्फोटकों की साजिश से जुड़े इस डॉक्टर की कहानी चौंका देगी

Advertisement